अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी तथा 9 वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
26 अक्टूबर को सशस्त्र सीम बल 50 वीं वाहिनी एवं 9वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त रूप से “फ़िट इंडिया अभियान” के उपघटक संडे ऑन साइकिल के अंतर्गत एक संयुक्त साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली वाहिनी मुख्यालय, बलरामपुर से प्रारंभ होकर बलरामपुर चौराहा तक संचालित की गई। रैली के दौरान सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं जवानों ने स्थानीय नागरिकों को फ़िट इंडिया अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया । साथ ही लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम करने और दैनिक जीवन में साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान दोनों वाहिनियों के वरिष्ठ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा सभी बल कर्मियों ने उत्साह, अनुशासन और एकजुटता के साथ सक्रिय सहभागिता की। इस रैली ने “फिट बॉडी, फिट माइंड, फिट इंडिया” के संदेश को समाज में प्रभावशाली ढंग से प्रसारित किया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ