Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...एमएलके कॉलेज की बालिका टीम ने दर्ज की शानदार जीत

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज की बालिका टीम ने शनिवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज कराई है ।
11 अक्टूबर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता (बालिका वर्ग) में एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एचआर पीजी कॉलेज, खलीलाबाद की टीम को 17 के मुकाबले 27 अंकों से पराजित किया। टीम की इस शानदार जीत में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट समन्वय, रणनीति और खेल भावना का परिचय दिया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा पूनम पांडे को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “सर्वश्रेष्ठ रेडर महिला” (Best Raider – Women) का खिताब प्रदान किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बालिका टीम को बधाई देते हुए कहा “एमएलके पीजी कॉलेज की छात्राओं ने विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का परिचय दिया है। यह उपलब्धि न केवल कॉलेज, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। खेलों में भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है।” इस उपलब्धि में क्रीड़ा परिषद एवं चयन समिति के सदस्य श्रीनारायण सिंह का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कठिन परिस्थितियों और सीमित समय में टीम को तैयार कर अपनी देखरेख में आज के आयोजन में हिस्सा लेने हेतु  छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। क्रीड़ा अध्यक्ष डॉ बी एल गुप्ता ने भी अपनी शुभ कामनाएं प्रेषित की और कहा “हमारी बालिका टीम ने आत्मविश्वास और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। यह जीत टीम की एकजुटता, मेहनत और समर्पण का परिणाम है। भविष्य में भी हमारी छात्राएँ इसी उत्साह और लगन के साथ कॉलेज का नाम रोशन करेंगी।” इस उपलब्धि पर क्रीड़ा परिषद एवं चयन समिति के सदस्यों ने विजेता टीम को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कॉलेज परिवार, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों ने भी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे