Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में छात्राओं को किया गया जागरूक

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में शनिवार को पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में नारी स्वावलंबन मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया ।
11 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में नारी स्वावलंबन मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक हवलदार यादव का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी ने बुके देकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह नगर कोतवाल जनपद बलरामपुर, नारी शक्ति मिशन के प्रभारी सम्भू तिवारी, सब इंस्पेक्टर एवं अम्बिका त्रिपाठी को बुके देकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में आत्मरक्षा की भावना को जागृत करना, उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक बनाना तथा पुलिस विभाग और समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। अतिथियों में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह नगर कोतवाल, नारी शक्ति मिशन के प्रभारी सम्भू तिवारी सब इंस्पेक्टर एवं अम्बिका त्रिपाठी ने सभी छात्राओं को संबोधित किया । उन्होंने नारी सुरक्षा, साइबर क्राइम, छेड़छाड़, शोषण और बाल अधिकारों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। छात्राओं को आत्मरक्षा के कुछ उपयोगी टिप्स भी बताए गए और कुछ सरल तकनीकों का डेमो भी प्रस्तुत किया गया। साथ ही महिला हेल्प लाइन के बारे में तथा नारी मिशन शक्ति के अन्तर्गत सभी सुविधाओं के बारे छात्राओं को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारा पुलिस विभाग 24 घंटे आप सभी छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए तत्पर रहती है। साथ ही मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन हेतु मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0-1076, साइबर हेल्पलाइन नं0 1930, अग्निशमन सेवा नं0 101, आपातकालीन पुलिस सेवा नं0 112, एम्बुलेंस सेवा नं0 108, चाइल्ड लाइन नं0 1098, वीमेन हेल्पलाइन नं0 181, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन नं0 102, वीमेन पावर लाइन नं0 1090 मौजूद है। आये हुए मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक हवलदार यादव ने विद्यालय के प्रबंध निदेशक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और छात्राओं को ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए पुलिस अधिकारियों से विभिन्न प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि मुख्य मंत्री आदित्य योगीनाथ ने महिला सुरक्षा तथा छात्राओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नं. 1090 की सुविधा दे रखी है। साथ ही यह भी बताया आप सभी छात्राएं अपने मोबाइल पर कोई ऐसा ऐप लोड न करे जिससे आपकी सुरक्षा एवं मर्यादा को हानि पहुँचे। इस प्रकार का आयोजन न केवल बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने में आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ, बल्कि उन्हें समाज में सुरक्षित और सशक्त रहने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर विद्यालय से प्रधानाचार्य सैयद इखलाक हुसैन, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे