अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह के निर्देशन में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एलएलएम कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई है । अभ्यर्थी इसे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं।
12 अक्टूबर को दी गई जानकारी के अनुसार चयनित विद्यार्थी 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकेंगे। इसी अवधि में बची हुई आरक्षित सीटों पर पुनः आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में शेष सीटें द्वितीय मेरिट सूची के माध्यम से अनारक्षित वर्ग के विद्यार्थियों से भरी जाएंगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने पीएचडी कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों के लिए कोर्सवर्क शुल्क जमा करने की तिथि भी घोषित की है। शोधार्थी 13 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक शुल्क जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ