Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राकेश टिकैत की किसान हुंकार महापंचायत में गरजी किसान एकता की आवाज़, बोले- क्या देश में इमरजेंसी लग गई?



बृजेश गुप्ता 

यूपी में श्रावस्ती जनपद के रत्नापुर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से विशाल किसान हुंकार महापंचायत रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पहुंचने से किसानों में भारी उत्साह देखने को मिला। टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल पर पहुंचे, जिससे किसानों में जोश की लहर दौड़ पड़ी। जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि आज देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। 


 वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर पहुंचने पर सपा विधायक इंद्राणी वर्मा ने टिकैत का पैर छूकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की आवाज़ दबाई जा रही है और सरकार असहमति की हर आवाज को कुचलने की कोशिश कर रही है। आवाज उठाने पर अकाउंट बंद किया जा रहे हैं। टिकैत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब विपक्ष बिखर जाता है, तब तानाशाही बढ़ती है। इस मौके पर टिकैत ने कहा  “बाघा बॉर्डर बंद होने से देश को नुकसान हो रहा है, जबकि गुजरात के व्यापारियों को फायदा पहुंच रहा है। ”सभा में जुटे हजारों किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और भाकियू नेताओं के समर्थन में जमकर तालियां बजाईं। 


 टिकैत ने अपने भाषण में किसानों को दोबारा एकजुट होकर आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेती, खाद, और बिजली के मुद्दे आज भी किसानों के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए अब फिर से गाँव-गाँव जाकर किसान आवाज बुलंद करें।इस महापंचायत में भाकियू के कई जिलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच से किसान नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अबकी बार किसान अपनी ताकत दिखाएंगे और सरकार से किसानों के हक की मांग पूरी करवाकर ही दम लेंगे।रैली के दौरान जगह-जगह किसान नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत हुआ, वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। वीडियो में देखिए 👇।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे