कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दीपावली त्यौहार में खपाने के लिए लाए गए कुंतलों गोला पटाखा को बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मनकापुर पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर में रहने वाले लवकुश गुप्ता पुत्र रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के यहां छापेमारी करके भारी मात्रा में गोला बारूद व पटाखा बरामद किया है। पुलिस के इस कार्रवाई से गोला पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगामी पावन दीपावली पर्व पर मनकापुर कस्बे के कई दुकानदारों के द्वारा गोला पटाखे की बिक्री की जाती है। दीपावली में दुकान सजाने के लिए दुकानदार पूर्व से ही बाहरी क्षेत्र से गोला पटाखे लाकर डंप कर लेते हैं। घने व रिहायशी इलाकों में गोला बारूद डंप करने से हादसे की आशंका बनी होती है। हाल ही में पड़ोसी जनपद अयोध्या में हुए विस्फोट से 6 लोगों की मौत ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। ऐसी स्थिति में मनकापुर पुलिस कस्बे को बारूद के ढेर पर जाने से रोकने के प्रयास में जुटी है।
बिना अनुमति गोला पटाखा रखने वालों के खिलाफ अभियान
पड़ोसी जनपद में हुए हादसे से अलर्ट हुई पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला दिया है, जो 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक लगातार चलता रहेगा। इस बीच रिहायशी इलाके में गोला पटाखे को डंप करने वाले बक्से नहीं जाएंगे। जिसके लिए पुलिस ने अपने सभी मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया है।
इतने मात्रा में बरामद हुआ गोला बारूद
पुलिस ने छापेमारी करते हुए लवकुश गुप्ता के यहां से 10 गत्ते में भरा हुआ गोला बारूद दो कुंतल 20 किलो वजन का बरामद किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए विस्फोटक अधिनियम 9B के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई करने वाली टीम
छापेमारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज पिंटू कुमार यादव, महिला उप निरीक्षक महिमा तिवारी, हेड कांस्टेबल सुरेश गुप्ता, कांस्टेबल रवि सिंह और दुर्गेश चौधरी शामिल रहे।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि रिहायशी इलाके में गोला बारूद भंडारण नहीं करने दिया जाएगा। कस्बे में गोला पटाखा रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ