Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा में तीन इंस्पेक्टर सहित 14 का तबादला, 11 दरोगा हुए स्थानांतरित



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने 3 निरीक्षक और 11 उप निरीक्षक का तबादला कर दिया है। जिसमें पुलिस लाइन में तैनात दो निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक को नई जिम्मेदारी दी गई है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की रात एसपी ने जिले के अलग-अलग थाना में तैनात 11 उप निरीक्षक के स्थानांतरण की सूची जारी कर दी है। जिसमें एक उप निरीक्षक को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है।


निरीक्षकों का हुआ तबादला 

अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाठक को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह अब प्रभारी डीसीआरबी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रियंका मिश्रा को प्रभारी एसजेपीयू बनाया गया है।


उप निरीक्षकों का तबादला 

उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नियावां पुलिस चौकी प्रभारी अक्षय कुमार मिश्रा को धानेपुर थाना में तैनात किया गया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार यादव उमरी बेगमगंज के नियावां का चौकी प्रभारी बनाया गया है। मनकापुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश सिंह नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात किए गए हैं। नवाबगंज के ढेमवा घाट चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार चौबे को महिला थाना में तैनात किया गया है। महिला थाना में तैनात रहे रमेश कुमार मिश्रा अब नवाबगंज के ढेमवा घाट चौकी की कुर्सी संभालेंगे। नगर कोतवाली के न्यायालय चौकी प्रभारी विभव तिवारी नगर के सद्भावना चौकी इंचार्ज बनाए गए हैं। नगर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक विनोद चंद जायसवाल न्यायालय चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी निभाएंगे। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक रविंद्र प्रसाद को उमरी बेगमगंज के वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर भेजा गया है। कौड़िया थाना में तैनात उप निरीक्षक खुश मोहम्मद खान को कौड़िया का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। धानेपुर थाना में तैनात उप निरीक्षक परशुराम सिंह मनकापुर पुलिस में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात किए गए हैं। थाना कटरा बाजार में तैनात रहे उपनिरीक्षक अवधेश सिंह यादव को थाना कोतवाली देहात में तैनात किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे