अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में महारानी देवेंद्र कुंवरि बालिका इंटर कालेज की पांच बालिकाओं का चयन सोमवार को मिशन शक्ति फेज 5 के लिए किया गया ।
13 अक्टूबर को एमडीके बालिका इंटर कॉलेज जनपद बलरामपुर की पांच छात्राओं को चयनित किया गया । मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत स्वाति पांडे कक्षा 10 की छात्रा को एक दिन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक का दायित्व सौंपा गया । शिवाक्षी तिवारी को डायट प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया। मृदुला आनंद जिला विद्या निरीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्य पूर्ण किया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया कि शिक्षा में सुधार किस प्रकार किया जाए, विज्ञान प्रयोगशाला में किन सामग्रियों को शामिल किया जाए इसी प्रकार विभिन्न शिक्षा से संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुआ और छात्राओं में तत्परता से सभी समस्या का समाधान किया गया। डायट बलरामपुर के सभी प्रवक्ताओं ने अपना परिचय देते हुए अपनी कार्यशैली के विषय में भी जानकारी दिया और छात्राओं को डायट के सभी कक्षाओं का निरीक्षण भी करवाया । छात्राओं ने इस कार्य को करके बहुत ज्यादा गौरवान्वित महसूस किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या साधना पांडे ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी का आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ