अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कालेज के अंग्रेजी विभाग में मंगलवार को पाठ सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
14 अक्टूबर को अंग्रेजी विभाग के सभागार मे प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा पाठ्य सहगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ रमेश कुमार शुक्ल के संयोजन मे Impact of Cyber Crime on Society विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस निबंध प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के स्नातक स्नातकोत्तर तथा बी एड के छात्र छात्राओ ने हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय थे तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह , सांस्कृतिक निदेशिका रेखा विश्वकर्मा तथा शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश कुमार मौर्य थे । अंग्रेज़ी के विभागाध्यक्ष तथा निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ शुक्ल ने प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा अन्य अतिथियों का स्वागत विभाग मे परंपरागत ढंग से किया । प्रतियोगिता के प्रारंभ होने से पूर्व प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाठ्य सहगामी प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रति वर्ष आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम छात्र छात्राओ के व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं। प्राचार्य ने वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष्य मे अंग्रेजी के निरंतर बढते हुए महत्व पर संक्षेप मे प्रकाश डाला ।अंग्रेजी निबंध के समन्वयक डाॅ रमेश शुक्ल ने अपने सम्बोधन मे अंग्रेजी के महान निबंधकार एडीसन और स्टील के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर संक्षेप मे प्रकाश डाला । उन्होने अंग्रेजी निबंध के विकास का इतिहास विषय पर भी अपने विचार संक्षेप मे रखे । साथ ही , डाॅ शुक्ल ने कहा साइबर क्राइम एक अत्यंत गंभीर विषय है । डाॅ शुकल ने छात्र छात्राओ से कहा कि वे डिजीटल उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें । मुख्य नियंता प्रो वीणा सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पाश्चात्य देशो के विश्वविद्यालयों मे विभिन्न विषयो के पाठ्यक्रम मे निबंध लेखन कला को एक अनिवार्य तत्व माना जाता है । प्रो वीणा ने कहा कि निबंध लेखन की कला के विकास का सीधा संबंध छात्र छात्राओ की सृजनात्मक क्षमता के विकास से है । उन्होने विश्वप्रसिद्ध लेखिका जे के रोलिंग द्वारा हार्वर्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे दिए गए प्रसिद्ध संबोधन का संक्षेप मे उल्लेख किया ।प्रो वीणा ने छात्र छात्राओ से कहा कि निबंध लेखन कला के विकास के विषय मे हैरी पौटर सीरीज की लेखिका जे के रोलिंग के विचारों का अध्ययन करें । सांस्कृतिक निदेशिका प्रो रेखा विश्वकर्मा ने अंग्रेजी निबंध प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ रमेश शुक्ल को निबंध प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी । इस प्रतियोगिता मे महाविद्यालय के शिक्षक डाॅ आशीष कुमार लाल, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ देवेन्द्र चौहान, शिवम सिंह, सिद्धार्थ मोहंता आर्या तिवारी उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ