बृजेश गुप्ता
यूपी में श्रावस्ती जनपद की हरदत्त नगर गिरन्ट पुलिस, एसओजी व पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर- 11 चंडीगढ़ पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर आज कस्बा हरदत्त नगर गिरन्ट में स्थित दुकान शिवा ट्रेडर्स के दुकान मालिक शिवा गुप्ता निवासी हरदत्त नगर गिरन्ट के काउंटर से कूटरचित जाली मुद्रा 500 रुपये के कुल 239 नोट बरामद किये हैं।जिसकी कीमत 1,19,500 रुपये बताई जा रही है।
वहीं इस मामले में पुलिस स्टेशन क्राइम सेक्टर-11 राज्य चंडीगढ़ में 26 सितंबर को मामला पंजीकृत किया गया था। नियमानुसार राज्य चण्डीगढ़ पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद रुपये व अभियुक्त शिवा गुप्ता को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
जांच मे पाया गया कि उपरोक्त अभियुक्त अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य है यह गैंग राजस्थान, पंजाब चंडीगढ़ व अन्य़ राज्यो मे सक्रिय है। यह लोग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिये जाली नोटो के ग्राहक तलाशते थे व अभियुक्त द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके द्वारा फेसबुक पर पेज आपरेट किया जाता है जिसके माध्यम से अलग अलग व्यक्तियो से संपर्क स्थापित कर जाली नोटो को भेजता था प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने कई व्यक्तियो को जाली नोटो को भेजा था। पुलिस द्वारा प्रकरण मे अन्य संलिप्त अभियुक्तो की गहनता से जांच की जा रही है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
बोले एसपी
श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी दुकान का संचालक करते हुए facebook पेज के जरिए अलग-अलग राज्यों में नकली नोटों का कारोबार करता था। पूछताछ में कई अन्य चेहरे उजागर हुए हैं। उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी। सुनिए sp का बयान 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ