Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...दीप पर्व पर नगर पालिका क्षेत्र में होगी व्यापक व्यवस्था

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डी.पी. सिंह बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी धनतेरस, दीपावली एवं छठ जैसे प्रमुख पर्वों को ध्यान में रखते हुए नगर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं निर्बाध जलापूर्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरू' के सख्त निर्देश पर नगर के सभी वार्डों में कर्मचारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है तथा अधिकारियों को इसकी निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है । श्री सिंह ने कहा कि त्योहारों के दौरान नगर की सुंदरता,स्वच्छता एवं जनसुविधा में कोई कमी न रह जाए,इसके लिए हर विभाग को निर्देशित किया गया है कि समय रहते सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। विशेष रूप से बाजार क्षेत्रों,प्रमुख सड़कों,मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों की अतिरिक्त सफाई कराई जा रही है। वहीं,जलापूर्ति की निर्बाध व्यवस्था के लिए पंप चालकों और संबंधित तकनीकी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है ।प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई लाइटें लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है ताकि दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पूरी तरह रोशनी में नहाया हुआ दिखे ।पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि त्योहारों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कार्य में शिथिलता बरतेगा,उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका परिषद आम जनता से भी सहयोग की अपील करती है कि वे स्वच्छता अभियान में भागीदारी करें और त्योहारों को उल्लास पूर्वक एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे