Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को अर्धवार्षिक कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

18 अक्टूबर को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, कालीथान, बलरामपुर में अर्द्धवार्षिकरिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी व मुख्य अतिथि डाॅ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एमएलके पीजी ने विद्यालय के आडोटोरियम में माँ सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किया।
 विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक, प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय नें डाॅ0 पी0एन0 तिवारी अध्यक्ष पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज ने मुख्य अतिथि डाॅ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 बलरामपुर, व सम्मानित अतिथि डाॅ0 अरूण कुमार, संतोष कुमार तिवारी, इं0 शैलेस तिवारी को बुके देकर व अंगवस्त्र पहनाकर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। 
अर्द्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2025-26 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 तक के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-नर्सरी से आभाश प्रताप सिंह, श्राविका तिवारी प्रथम तथा अर्थव मलिक ने तृतीय स्थान, कक्षा-एल0के0जी0 ‘अ‘ ग्रुप से रिमिशा गुप्ता, आकृति शर्मा प्रथम, तथा अर्जुन सिंह ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ गु्रप से अर्नव यादव प्रथम, अर्थव साहू द्वितीय तथा अनन्या शुक्ला ने तृतीय स्थान, कक्षा-यू0के0जी0 ‘अ‘ गु्रप से श्रुतिका शुक्ला, उत्सव पटेल प्रथम तथा अदिती सिंह ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ गु्रप से आयुशी पाण्डेय प्रथम, रूद्र प्रताप सिंह द्वितीय तथा सानवी शुक्ला ने तृतीय स्थान, कक्षा-1 ‘अ‘ ग्रुप से श्रद्वा सिंह प्रथम, प्रिशा गुप्ता द्वितीय तथा नक्श यादव ने तृतीय स्थान  ‘ब‘ ग्रुप से रीत शुक्ला प्रथम, अजिन्का शुक्ला द्वितीय तथा तेजश मिश्रा ने तृतीय स्थान, कक्षा-2 ‘अ‘ ग्रुप से जयश मिश्रा प्रथम, सर्वेश शुक्ला द्वितीय तथा सुशांत सिंह ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से सैयद हलाता जेहरा ने प्रथम, रितुविजा ने द्वितीय तथा अंशुमान गुप्ता ने तृतीय स्थान, कक्षा-3 ‘अ‘ ग्रुप से पारूल चैधरी प्रथम, अक्षत श्रीवास्तव तथा सुशांत पाण्डेय ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रंुप से प्रज्ञा पाण्डेय प्रथम, अदिती श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा अकांक्षा वर्मा ने तृतीय स्थान, कक्षा-4 ‘अ‘ ग्रुप से अमन पाण्डेय प्रथम, प्रथमेश तिवारी ने द्वितीय तथा आव्या ने तृतीय ‘ब‘ ग्रुप से आदित्य राज मिश्रा प्रथम, अवन्तिका चैधरी ने द्वितीय तथा विराट मिश्रा ने तृतीय स्थान, कक्षा-5 ‘अ‘ ग्रुप से रिया पाण्डेय प्रथम, अभिराज पाण्डेय ने द्वितीय तथा सौम्या शुक्ला ने तृतीय स्थान ‘ब‘ ग्रुप से रत्नप्रिया ने प्रथम, श्रृष्टि श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा शशांक सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित अतिथि डाॅ0 अरूण कुमार,  डाॅ0 पी0एन0 तिवारी अध्यक्ष पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज बलरामपुर द्वारा रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया । अर्द्धवार्षिक परीक्षा सत्र 2025-26 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-6 ‘अ‘ ग्रुप से श्लोक मिश्रा ने प्रथम, साहवी महमूद ने द्वितीय तथा वर्णित श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से अविशी मलिक, अफसा खान द्वितीय तथा आस्था तिवारी (प्रथम) ने तृतीय स्थान, कक्षा-7 ‘अ‘ ग्रुप से वैष्णवी श्रीवास्तव प्रथम, जानवी पाण्डेय ने द्वितीय तथा प्रशांत विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से अवनी त्यागी प्रथम, अविरल श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा अविनाश प्रताप ने तृतीय स्थान, कक्षा-8 ‘अ‘ ग्रुप से विशाल तिवारी ने प्रथम, दिव्यांस गुंप्ता ने द्वितीय तथा मानविक श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से तनमयय श्रीवास्तव ने प्रथम, स्पर्श गुप्ता ने द्वितीय तथा आशिता तिवारी ने तृतीय स्थान, कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-9 ‘अ‘ ग्रुप से अनन्या श्रीवास्तव ने प्रथम, अंश चैधरी ने द्वितीय तथा आर्दश शुक्ला ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से प्रीजोत मोदनवाल ने प्रथम, आदित्य त्रिपाठी ने द्वितीय तथा लाइबा नसीम ने तृतीय स्थान, कक्षा-10 के अ ग्रुप से अंश मिश्रा (द्वितीय) ने प्रथम, विष्णु तिवारी ने द्वितीय तथा उन्नति ने तृतीय स्थान, इलमा मन्नान ने प्रथम, उज्जवल रमन त्रिपाठी ने द्वितीय तथा युग मौर्या ने तृतीय स्थान, कक्षा-11 के आर्ट ग्रुप से अदिती भार्गव ने प्रथम, स्वरा मिश्रा ने द्वितीय तथा स्नेहा श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान, सांइस गु्रप से पूर्वी गुप्ता, मयंक तिवारी तथा आयुश श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, कक्षा-12 से अंशिका श्रीवास्तव ने प्रथम, तमन्ना दूबे ने द्वितीय तथा अन्या राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को डाॅ0 अरूण कुमार,   डाॅ0 पी0एन0 तिवारी अध्यक्ष पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज बलरामपुर द्वारा रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी व मुख्य अतिथि डाॅ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एम0एल0के0 पी0जी0 बलरामपुर ने बच्चों को अर्द्धवार्षिक रिपोर्ट कार्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार सहित प्रधानाचार्य सैयद इखलाक हुसैन, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, संतोष कुमार तिवारी, इं0 शैलेस तिवारी, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0 पी0 तिवारी नें अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे