अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में शुक्रवार को जिला सेवायोजन विभाग द्वारा प्रीपेशमेंट गाइडेंस काउंसलिंग सेसन का आयोजन किया गया।
10 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एमपी तिवारी नें मीता गुप्ता जिला सेवायोजन अधिकारी व डाॅ0 शिवानंद पाण्डेय विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एमएलके पीजी बलरामपुर को बुके एवं अंगवस्त्र देकर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक एवं आये हुए सम्मानित अतिथियों द्वारा कक्षा-9 से 12 के छात्र-छात्राओं को कैरियर परामर्श, सेवायोजन विभाग और रोजगार को प्राप्त करनें की विस्तृत रूप से जानकारी दी। विद्यालय की कक्षा-4 एवं 5 की छात्राओं ने आये हुए सम्मानित अतिथियों का गीत-सुस्वागत्-सुस्वागत् करते है तुम्हारा नामक सुन्दर गीत पर स्वागत नृत्य के माध्यम से स्वागत किया। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि वर्तमान समय में कैरियर का चुनाव एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण निर्णय बन चुका है। शिक्षा का स्वरूप बदला है, तकनीक का दायरा बढ़ा है और नौकरियों की प्रकृति में विविधता आई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं को सही दिशा देनें के लिए कैरियर परामर्श की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है। इसके साथ ही विभाग की भूमिका और बढ़ गयी है, जो युवाओं को व्यवसायिक कौशल सिखा कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करता है। मीता गुप्ता जिला रोजगार अधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं कैरियर परामर्श की आवश्यकता की जानकारी देते हुए बताया कि कई बार विद्यार्थी पढाई पूरी करने के बाद भी यह नहीं समझ पाते कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना चाहिए। वे अपने रूचि, क्षमता और बाजार की मांग के बीच संतुलन नहीं बना पाते। ऐसे में एक प्रशिक्षित कैरियर काउंसलर उन्हें उनके व्यक्तिगत रूचियों, योग्यताओं और उपलब्ध अवसरों के आधार पर मार्गदर्शन देता है। डा0 शिवानंद पाण्डेय ने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि आज के समय में ज्ञान के साथ-साथ कौशल प्राप्त करना अनिवार्य हो गया हे। केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं, बल्कि उसका व्यावहारिक उपयोग भी जरूरी है। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने इस आयोजन में छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढाने का कार्य किया और उन्हें आत्मविश्लेषण तथा आत्मनिर्णय की दिशा में प्रेरित किया। साथ आये हुए सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ