अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग द्वारा आयोजित हो रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शनिवार को समापन किया गया ।
4 अक्टूबर को एमएलके पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र का भूगोल विभाग के हाल में सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ । भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर सर्वेश्वर नाथ सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा और डॉ अजहरुद्दीन ने सेमिनार विषय की सार्थकता और भविष्य में उसकी उपयोगिता भूगोल विषय के विद्यार्थियों को समझाया । कार्यक्रम में भूगोल विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ एमडी शुक्ला का स्वागत किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर बसंत कुमार गुप्ता ने भूगोल विषय की उच्च शिक्षा में सार्थकता, नए-नए रिसर्च के आयाम, और संभावनाओं पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान प्रस्तुत किया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने सभी आए हुए शिक्षकों का स्वागत और महाविद्यालय की तरफ से आभार प्रकट किया। डॉ एमडी शुक्ला मौसम पूर्वानुमान पर एक विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत किया । मंच का संचालन प्रतीची सिंह ने किया । इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ