Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...रात भर चला जागरण कार्यक्रम झूम उठे श्रोता


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर श्री श्री नवदुर्गे श्रृंगार समिति बड़ा पुल चौराहे के तत्वावधान में 50 वें  वार्षिकोत्सव के अवसर पर रविवार की रात मां भगवती का विशाल जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वरलहरियों के सुमधुर व भक्तिमय भजनों ने श्रोताओं को झूमने के लिए विवश कर दिया।
5 अक्टूबर की रात जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व सदर विधायक पलटू राम, 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल, एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ,जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश पहवा, एम एल के कॉलेज के विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी बृजेन्द्र तिवारी ने आदिशक्ति मां जगदम्बे की पूजा अर्चना कर किया।  
सदर विधायक पलटू राम, कर्नल पटवाल व प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने समिति के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह एक पौधा 1976 में जो लगाई गई थी आज वह 50 वर्ष का हो गया है। इसको यहां तक पहुचाने में जिन भी विभूतियों का योगदान रहा है उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। दुर्गा मां की भक्ति पूर्वक उपासना व आराधना से जहां बुराइयों से लड़ने की ताकत मिलती है। वहीं प्रभु श्री राम की आराधना से सत्य, धर्म, कर्तव्य और निष्ठा के साथ जीवन जीने की कला को आधार मिलता है।अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष सोनू साहू व महामंत्री नीरज मोदनवाल ने पगड़ी व स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन समिति के विधिक सलाहकार व मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। जागरण का शुभारंभ गोण्डा के पंकज निगम ने अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती से किया। कार्यक्रम में मुंबई से आई टी वी कलाकार इशरत जहां ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्होंने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी तेरे भक्तो की लगी है कतार भवानी, मस्ती भरी रात है सारी खुशियों की ये बात है भक्ति की ले ले मजा इसमें डरने की क्या बात है, होंगे वारे न्यारे न्यारे, शेरावाली की चुनरी चम चम चमके-शेरावाली का धाम आया मैं पहली बार आया गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। जागरण में आकर्षण का केन्द्र रहे टी वी कलाकार लखनऊ के अंशु गोस्वामी उर्फ पगला बाबा ने तेरे भाग्य के चमकेंगे तारे, भरोसा रख मातारानी पे, जो किया नहीं वह काम करके दिखाएंगे पाकिस्तान में हनुमान जी मंदिर बनवाएंगे, बहुत कठिन है डगर भक्ति की, जो भी लोग चढ़ते हैं भक्ति के रथ पे तो मुश्किलें ही मुश्किलें होती हैं उनके पथ पे सहित तमाम गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। कानपुर से आई टीवी कलाकार रुचि किंकर ने शिव तांडव सहित अन्य भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य नागरिक, समिति के पदाधिकारी व सदस्य तथा बड़ी संख्या में भक्तगण पूरी रात झूमते नज़र आये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे