अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने शनिवार को आपदा पीड़ित परिवार को चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया ।
11 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के अंतर्गत गुलज़ारी पुत्र ननके निवासी ग्राम रेहरवा, कलवारी के विगत दिनों सरयू नहर में डूब कर हुए आकस्मिक निधन उपरांत मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष से 4 लाख (चार लाख रुपये) की आर्थिक सहायता राशि का चेक परिजनों को प्रदान किया। विधायक पलटू राम ने कहा कि यह सहायता राशि प्रदेश सरकार की संवेदनशीलता एवं जन-कल्याणकारी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है। हमारी सरकार हर दुःख की घड़ी में जनता के साथ खड़ी है और निरंतर आमजन की सेवा व सहयोग के लिए समर्पित है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ