अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में शुक्रवार को वार्षिक खेल कूद की तैयारी कराया गया ।
3 अक्टूबर, 2025 को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, कालीथान, बलरामपुर के ग्राउन्ड में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय की कक्षा अध्यापिका पूनम चैहान, नीलम श्रीवास्तव तथा नाजिया की संरक्षता में आगामी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारी करते हुए प्री-प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों का अभ्यास कराया गया। प्रतियोगिता की तैयारी में प्री-प्राइमरी वर्ग के कक्षा-नर्सरी तथा एलकेजी के बच्चों के बीच में कुर्सी दौड़ा का अभ्यास कराया गया। जिसमें बालक वर्ग प्रतियोगिता में अव्वल रहे तथा बालिका वर्ग 2 अंको से पीछे रह गयी। इसी क्रम में कक्षा एलकेजी में बालिका वर्ग अव्वल रही तथा बालक वर्ग 3 अंको से पीछे रह गये। कक्षा यूकेजी में कोन बैलेसिंग का अभ्यास कराया गया जिसमें बालक तथा बालिका दोनो बराबर अंको से अव्वल रहे। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने जोश और उमंग के साथ प्रतिभाग किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बच्चों की लगन, अनुशासन और उत्साह को देखकर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ में यह भी बताया कि इस प्रकार विद्यालय में आयोजित यह पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने वाला रहा, बल्कि छात्रों के समग्र विकास मे भी सहायक सिद्व हुआ। ऐस आयोजन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों से युक्त बनाते है। इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के खेल-कूद कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ