अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत जुवा स्थान पर स्थित जुआ देवी मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु मंगलवार को देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी ने भूमि पूजन किया ।
7 अक्टूबर को के दिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां प्राचीन पर्यटन स्थलों एवं अति प्राचीन देवस्थानों के जीर्णोद्धार कराने को लेकर प्रयासरत है तो वहीं बलरामपुर जनपद जो की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद के बराबर माना जाता है यहां भी कई अति प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार हुआ है।
इसी क्रम में बलरामपुर जनपद के जुवाथान स्थित जुआ देवी मंदिर का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जिसके हेतु सरकार ने 75 लाख रुपए का बजट दिया है । 75 लाख की लागत से इस मंदिर का जीर्णोद्धार होगा जुआ देवी मंदिर जो कि क्षेत्रवासियों की कुलदेवी एवं अति प्राचीन मंदिर है इस लागत से मंदिर परिसर में शौचालय, हाल तथा इंटरलॉकिंग का निर्माण होगा।
वहीं आज पर्यटन विभाग के द्वारा भूमि पूजन कराया गया है भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में शक्ति पीठ देवीपाटन के महंत मिथलेश नाथ योगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटू राम ने कार्यक्रम में शिरकत किया और भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि प्राचीन देवस्थानों को लेकर योगी जी के नेतृत्व में हम सभी देवस्थानों एवं धार्मिक स्थलों का विकास करेंगे सभी स्थलों का जीर्णोद्धार करेंगे जिससे कि हमारी धार्मिक संस्कृति एवं परंपरा सदैव जागृत रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, तुलसीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की, बृजेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी योगी ज्ञानी नाथ व सुमित सहित सैकड़ो लोग मंदिर पर मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ