Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लौह पुरुष की जयंती उपलक्ष में एनएसएस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
29 अक्टूबर को एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन  प्रसाद पाण्डेय  के निर्देशानुसार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सरोजनी नायडू इकाई, कल्पना चावला इकाई तथा डाॅ कलाम इकाई  के कार्यक्रम  पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार  शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र  भट्ट के संयोजकत्व मे  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के एकसौ पचासवें जनमदिवस पर एक कार्यक्रम  का आयोजन महाविद्यालय  के सभागार  मे किया गया । कार्यक्रम  के मुख्य  अतिथि प्राचार्य  प्रो  जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य  नियंता प्रो वीणा सिंह  थी । कार्यक्रम  का प्रारंभ  वैदिक  मंगलाचरण  तथा सरस्वती वंदना से हुआ  । वैदिक मंगलाचरण  विजय, अनिमेष तथा ममता ने किया । सरस्वती वंदना नेहा, मोनी  तिवारी, शिखा ने प्रस्तुत  किया । आज के कार्यक्रम  मे भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा रंगोली का आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता ,  भाषण  प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता  का विषय था सरदार पटेल का राष्ट्रीय एकता एवम अखण्डता मे योगदान । प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद पाण्डेय  ने देश के विकास मे युवाओं का सक्रिय  योगदान विषय तर अपने विचार संक्षेप  मे व्यक्त  किए  । उन्होने कहा कि किसी भी देश का भविष्य  युवाओं पर ही निर्भर  करता  है । प्राचार्य  ने लौह पुरुष  सरदार  वल्लभ  भाई  के व्यक्तित्व  एवम कृतित्व  पर संक्षेप  मे प्रकाश डाला तथा छात्र छात्राओ  को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। डाॅ रमेश शुक्ल ने सेवा की भावना के विकास को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आवश्यक अंग माना । डाॅ शुक्ल ने इस अवसर पर महान रूसी साहित्यकार  टॉलस्टॉय के प्रसिद्ध  उपन्यास वार एण्ड पीस के कुछ  अंश को छात्र  छात्राओ  के समक्ष  पढा ।
मुख्य  नियंता प्रो वीणा सिंह  ने   छात्र  छात्राओ  से कहा कि  वे अधिक से अधिक संख्या मे sardar@150   के अंतर्गत  आयोजित कार्यक्रमों  मे सक्रियता से भाग ले ।  कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अनामिका सिंह  तथा जितेन्द्र  ने  My Bharat Portal  के विषय मे छात्र  छात्राओ  को जानकारी दी । आज के कार्यक्रम मे श प्रो रेखा विश्वकर्मा, डाॅ प्रतिची सिंह, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ वंदना सिंह, मणिका मिश्रा आदि उपस्थित  थे । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्रगान  से हुआ  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे