कृष्ण मोहन
छपिया (गोंडा)। परिवार रजिस्टर की प्रमाणित प्रति के लिए ब्लॉक कार्यालय का चक्कर काट रहे युवक ने एडीओ पंचायत पर गाली-गलौज व धक्का-मुक्की का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत भेजी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अधिकारी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।बखरौली गांव निवासी अशोक कुमार यादव (28) ने बताया कि वह उपजिलाधिकारी के नोटरी आदेश के साथ ब्लॉक पहुंचे। परिवार रजिस्टर की नकल सत्यापित कराने के लिए एडीओ पंचायत हरिओम पाल के हस्ताक्षर जरूरी थे। आरोप है कि अधिकारी देर से आए और आवेदन देखते ही भड़क गए। गालियां देकर कार्यालय से बाहर निकाल दिया।अशोक ने कहा, “बार-बार अनुरोध किया, लेकिन हर बार अपमान। दस्तावेज आज तक नहीं मिले।” उन्होंने डीएम कार्यालय में लिखित शिकायत दी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी फरियाद की, पर खानापूर्ति के सिवा कुछ नहीं हुआ।एडीओ पंचायत हरिओम पाल ने कहा, आरोप निराधार हैं। दस्तावेजों में औपचारिकता पूरी नहीं थी, इसलिए हस्ताक्षर नहीं हुए। किसी से दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ