अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 58 श्रावस्ती लोकसभा के जनपद बलरामपुर के विकास खण्ड हररैया सतघरवा में ग्राम पंचायत देवपुरा अंतर्गत आने वाला शिवपुरा से बरदौलिया की मुख्य सड़क से करगौलिया गाँव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के नाले पर बना हुआ पुल जुलाई 2024 की बाढ़ में बह गया था जिससे करगौलिया, खैरहवा, भीतवरिया कलां, पदुमचक्की समेत कई गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है । बारिश भर बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं गर्भवती महिलाओं समेत रोगियों को ले जाने वाली एंबुलेंस करगौलिया गांव में नहीं जा पाती है । आपातकालीन सेवा देने वाले वाहन गांव में नहीं पहुंच पाते हैं कोई भी सरकारी और प्राइवेट वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते। लोगों को आने जाने के लिए बहुत लंबा चक्कर काटना पड़ता है । ग्राम वासियों ने की बार मांग किया लेकिन अब तक पुल नहीं बन पाया है । पूर्व सांसद प्रत्याशी युगल किशोर शुक्ल एडवोकेट ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन जिलाअधिकारी से मांग किया है कि शीघ्र पुल निर्माण किया जाए जिससे ग्रामीणों की समस्याएं समाप्त हो सकें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ