पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।बाल दिवस पर शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय कोल्हमपुर मे बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया कार्यक्रम का उद्घाटन नवागत खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को बाल दिवस के रुप मे हर साल मनाया जाता है इस बाल दिवस पर कंपोजिट विद्यालय कोल्हमपुर इमाम मे बाल मेले का आयोजन आगनबाडी और विद्यालय के बच्चों ने मिलकर किया, कार्यक्रम का उद्घाटन नवागत खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी ने फीता काटकर किया बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है बच्चों के भविष्य के लिए सभी मानसकि बौद्धिक व सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अभिभावकों और शिक्षको को तत्पर रहना चाहिए खंड शिक्षा अधिकारी का कंपोजिट विद्यालय के शिक्षको और स्काउट मास्टर ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बाल मेला मे बच्चो ने शारिरीक, मानसिक, बौद्धिक, पुस्तक दौड,केला दौड प्रतियोगिता मे भाग लिया विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे विकास सिंह,सुशील कुमार, सुधीर सिंह, निशा, सज्जन अली, ज्योति पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि आनंद पांडेय सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाए और अभिभावक मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ