अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह आयोजित किया गया ।
14 नवंबर को जनपद बलरामपुर के माया होटल परिसर में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर का वार्षिकोत्सव समारोह जेल उत्सव 2025 बड़े ही धूमधाम उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ तथा विशिष्ट अतिथियों में जनपद के जनप्रिय पुलिस अधीक्षक विकास कुमार एवं नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू रहे ।
स्कूल की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित जेव उत्सव 2025 में सर्वप्रथम आये हुए अतिथियों को एनसीसी कैडेट्स के द्वारा स्कार्ट करते हुए गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। अतिथियों के स्वागत सत्कार की कड़ी में विद्यालय निदेशक सुयश कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत सत्कार की इस श्रृंखला में विद्यालय सह-निदेशिका सुजाता आनंद द्वारा विशिष्ट अतिथि जनपद के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को एवं विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी ने नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू को स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आए हुए अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
विद्यालय वार्षिकोत्सव जेव उत्सव 2025 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भारतीय संस्कृति, सभ्यता से प्रेरित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन बच्चों द्वारा किया गया । वार्षिकोत्सव में कार्यक्रम के प्रारंभ में विनीत श्रीवास्तव शिवम सक्सेना एवं कंचन मिश्रा के दिशा निर्देशन में कक्षा 11 के बच्चों ने सुख कर्ता दुख हर्ता पर नृत्य द्वारा भगवान गणेश का आवाहन करते हुए गणेश स्तुति की मनोहरी प्रस्तुति की।
गणेश वंदना के बाद विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी जी के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें विद्यालय के वार्षिक परीक्षा परीक्षा परिणाम के साथ-साथ विद्यालय की उपलब्धियां एवं छात्रों की अन्य पाठ सहगामी गतिविधियों का पूरा विवरण प्रस्तुत किया गया।
वार्षिक रिपोर्ट के साथ-साथ आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों, एवं आये हुए समस्त अभिभावकगणों का आभार भी प्रकट किया गया। श्वेता मैम अनीता मैम खुशी मैम के एल के जी के बच्चों ने टोका टोका एवं बेबी शर्क पर मनोहारी प्रस्तुति दी। एलकेजी के बच्चों की प्रस्तुति के उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ के द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यालय प्रबंध समिति एवं विद्यालय परिवार के स्नेह निमंत्रण हेतु उनके दिल से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने अपनी स्पीच में बच्चों के मनोहारी कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। सेंट जेवियर्स एवं डिजनी वर्ल्ड स्कूल की पूजा सिंह अंजली गुप्ता वैष्णवी एवं सौम्या मैम के दिशा निर्देशन में नर्सरी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रिटी लिटिल बेबी पर डांस कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 8 के बच्चों ने अति बांका एवं रुबीना मैम के दिशा निर्देशन में स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुत की गई जिसमें शास्त्रीय मुद्राओं और गतियों के माध्यम से अतिथियों के प्रति सम्मान और श्रद्धा व्यक्त की गई ।कार्यक्रम के अगले चरण में विशिष्ट अतिथि जनपद की पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के द्वारा विद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को आशीष प्रदान किया गया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सेंट जेवियर्स के प्रयास बलरामपुर जनपद में उत्कृष्टता के पर्याय बनते जा रहे हैं। उन्होंने विद्यालय एवं विद्यालय बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अगले चरण में डिज्नी वर्ल्ड स्कूल के एलजी एवं यूकेजी के बच्चों द्वारा रिचा तिवारी मैम एवं शाहीन मैम के मार्ग निर्देशन में इंग्लिश सांग सेपियर पर मंत्र मुग्ध कर देनी वाली प्रस्तुति दी गई ।अंशुल सर एवं दिव्या मैम के निर्देशन में कक्षा 5 के बच्चों ने सोशल मीडिया के बढ़ते दुष्प्रभावों के कारण बच्चों के गिरते मानसिक स्वास्थ्य पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जिसे अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया । डिजनी वर्ल्ड स्कूल की 1 एक और 2 के बच्चों ने सुगंधा एवं शिवानी ओझा मैम के नृत्य निर्देशन में शाम समंदर एवं गल्ला गोरियां गानों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति की। जे.पी. के विद्यालयी जेवियर्स बैग वाइपर बैंड ने विभिन्न धुनो पर घोष संचालन कर शमा बांध दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू जी ने अपनी स्पीच में विद्यालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वार्षिक उत्सव एक ऐसा अवसर है जहां पर कई दिनों के अथक परिश्रम की परिणिति आती है जो जीवन में समन्वय, नियंत्रण एवं निर्णय की बौद्धिक क्षमता छात्रों में विकसित करती है। बच्चों के प्रदर्शन से अभिभूत पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना भी की। यूकेजी के नन्हे मुन्हे बच्चों ने प्रभजीत, निहारिका एवं सोनम मैम के मार्गदर्शन में बम्बल बी सॉन्ग पर सभी का दिल जीत लिया। विविधता में एकता का सन्देश लिए कक्षा 7 के बच्चों ने रेखा सिंह अनुराधा मैम आकांक्षा चौधरी एवं अनुपम मैम के दिशा निर्देशन में तमिलनाडु गुजरात पंजाब एवं महाराष्ट्र के पारंपरिक गीतों पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रीता शाह निधि सिंह एवं अनुराधा सिंह मैम के कक्षा 3 के बच्चों ने नेवर गिव अप पर एक जिंदगी, रट्टा मार और ब्रदर्स एंथम पर भाव भीनी प्रस्तुति दी । विद्यालय की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस वार्षिकोत्सव में विद्यालय में लंबे समय से अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले समन्वयक राजेश जायसवाल, समन्वयक रेखा ठाकुर, वरिष्ठ लेखा प्रमुख विजय गुप्ता ट्रांसपोर्ट इंचार्ज रामचंद्र गुप्ता, प्रभु भैया एवं शारदा दीदी को उनकी निष्ठा एवं समर्पण हेतु विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय संगीत अध्यापक डी एन शुक्ला एवं हर्षित कर के कुशल संगीत निर्देशन में विद्यालय के आर्केस्ट्रा बैंड ने भांति भांति प्रकार के वाद्य यंत्रों एवं संगीत धुनो पर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, जिस पर श्रोतागण झूम उठे। डिजनी वर्ल्ड स्कूल के कक्षा 3 से लेकर 6 तक के बच्चों ने अर्चना एवं प्रगति साहू मैम के नृत्य निर्देशन में इंग्लिश मैशअप सॉन्ग फाइव एलिमेंट्स पर जोशीली प्रस्तुति देकर लोगों में उत्साह भर दिया। क्लास फर्स्ट के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सपना मैम जया मैम के मार्गदर्शन में नन्हे से कदम लेकर... पक्तियों से अपने विद्यालय के शिक्षकों की बुद्धिमत्ता और प्रेम के लिए हृदयस्पर्शी संवाद व नृत्य के माध्यम से आभार व्यक्त करती हुई प्रस्तुति दी जिसमे उनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षित छात्रों के सुंदर सफ़र को दर्शया गया। बच्चों की प्रस्तुति को अभिभावको द्वारा जोरदार तालियों से सराहा गया। कक्षा 6 के बच्चों द्वारा पारंपरिक भारतीय कलाओं के अंतर्गत राजस्थानी नृत्य घूर एवं रंगीलो मारो ढोलना पर शानदार प्रस्तुति दी गई जिसमें आकांक्षा मिश्रा एवं काकुल मैम द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। अंकिता एवं रुचि मिश्रा मैम के निर्देशन में कक्षा 2 के बच्चों ने तारे ज़मीन पर एवं दिल है छोटा सा गानों पर संवाद के जरिए स्टॉप चाइल्ड लेबर पर मार्मिक प्रस्तुति दी और इस गंभीर सामाजिक समस्या पर लोगों का ध्यान आकर्षण किया। कार्यक्रम की इस श्रृंखला में विद्यालय के प्रेरणा स्रोत एवं शक्तिपुंज आदरणीय आनंद सर को समन्वयक श्री राजेश जायसवाल जी के द्वारा शब्द सुमनों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि के दौरान आदरणीय आनंद सर के संपूर्ण जीवन वृत पर उनके संघर्षों, उपलब्धियों एवं उनके प्रयासों को बताया गया। इसी दौरान विद्यालय प्राचार्य आसिम रूमी रूमी एवं विद्यालयी अध्यापको अनीता, श्वेता, निहारिका, रीता साहा पूजा,अश्विनी, शिवम सेक्ससेना अंशुल अंकिता, अलमास आकांशा, विन्ध्यवसिनी, रूचि, डी एन शुक्ला, हर्षित सर के द्वारा रहे ना रहे हम महका करेंगे.. गीत द्वारा उनकी उपस्थिति को जीवंत कर दिया गया ।कक्षा 9 के बच्चों द्वारा अलमास खानम व अश्विनी यादव मैम की कोरियोग्राफी के अंतर्गत मैशअप सांग पर नृत्य के द्वारा आदिशक्ति मां दुर्गा की स्तुति व स्वरूपों की भावभीनी प्रस्तुति की गई ।तान्या एवं मोहिनी मैम के दिशा निर्देशन में कक्षा चार के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की जिसमें तेरी मिट्टी में मिल जावा आदि गीतों के माध्यम से भारतीय सेना के माध्यम से पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को सम्मान दिया। कार्यक्रम के संदेश द्वारा यह पुष्ट किया कि यह ऑपरेशन पीड़ितों के प्रति श्रद्धांजलि और एक संतुलित न्याय का कार्य था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक सुयश कुमार, सह निदेशिका सुजाता आनंद एवं निर्देशिका इशिका सुयश आनंद ने आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती रिजवाना सिद्दीकी एवं हिमांशु सर के दिशा निर्देशन में भव्या पांडे मोहम्मद माज, मनकीरत, दिव्यांशी,अनामिका सिद्धांत,तान्या द्विवेदी एवं ऐसान्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम इंचार्ज आकांक्षा चौहान, अमन जयसवाल के साथ साथ कंचन श्रीवास्तव, अमित कुमार आदि के द्वारा विशेष प्रयास किए गए। विद्यालय के वार्षिकोत्सव जेव उत्सव 2025 के सफलतापूर्वक संपन्न होने में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, विद्यालय प्राचार्य श्री आसिम रूमी,विद्यालय के समन्वयक श्री राजेश जायसवाल,श्री आफाक हुसैन, श्रीमती रेखा ठाकुर, नीला घोष, इंदू नैय्यर के साथ साथ विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ