अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया।
14 नवम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘‘बाल दिवस‘‘ मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रियंका तिवारी, प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी ने भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रांगण में बच्चों ने मार्च पास्ट करते हुए सम्मानित अतिथि प्रियंका तिवारी सहित उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। प्रबन्ध निदेशक ने बच्चों को बताया कि हर साल हम 14 नवंबर के दिन बाल दिवस के रूप में मनाते है। इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस भी होता है। इसलिए उनके सम्मान में बाल दिवस मनाया जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू बच्चों से बेहद लगाव रखते थे और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। साथ मे यह भी बताया कि बाल दिवस के रूप में मनाया जाने वाला बच्चों का ये खास दिन देश के सभी बच्चों के लिए विशेष है। बच्चों का मन पवित्र और सच्चा होता है। हम कहते भी है कि बच्चे मन के सच्चे होते है। कोई बच्चा जब अपने जीवन की कच्ची उम्र में होता है तो उसे हम जैसा समझाते हैं वो वैसा ही समझता है। हर माता-पिता अपने बच्चों से बहुत प्यार करते है और अपने बच्चों की खुशी के लिए वह अपने दुख को भूल जाते है। एक शिक्षक के लिए उसके छात्र ही उसके अपने बच्चों की तरह होते है, जिन्हें वह अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर जीवन के सही मार्ग पर चलना सिखाते है। मगर हमारे देश में आज भी न जाने कितने बच्चे ऐसे है जो अनाथ हैं और सही मार्ग से भटके हुए है। हमें ऐसे बच्चों की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। प्रबन्ध निदेशक, उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ बच्चों के द्वारा केक काटा गया उसके बाद सभी लोगों में केक वितरित किया गया । विद्यालय में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वागत नृत्य, स्पोर्टस नृत्य, योगा नृत्य, समूह नृत्य, फैन्सी ड्रेस, का आयोजन किया गया। जिसमें स्वागत नृत्य में सानवी, श्रुतिका, आयुशी, आरायना, आराध्या, सैलजा एवं अदिती, स्पोटर्स नृत्य में देवांसी, श्रद्धा, अभिद्या, समारा, कृतिका, वैष्णवी, अभीख, सर्वग्य, शास्वत, तेजस, आयुष्मान, श्रद्धा, अवन्तिका, आव्या, श्रेया, आराध्या, इबरा, कोमल, नितिका, आदिती, अरहमा, दृश्या, साम्भवी, इशिता, स्वास्तिका, मोहनी, इशिका, अभिषेक, अयान एवं सुशांत, योगा नृत्य में आस्था, पलक, मानवी, आलिया, अविका, आकृति, अनुष्का, मरियम, सौम्या, आरोही, माहिका, आराध्या, अवन्तिका, श्रद्धा, इबरा, नित्या, नितिका एवं आस्था, समूह नृत्य में अवन्तिका, श्रद्धा, आव्या, नितिका, कोमल एवं श्रेया, फैन्सी ड्रेस में हलाता, अर्जुन, शिवांस, कुन्ज, श्रेयांस, अंश एवं उत्कर्ष ने बहुत मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मध्य आज अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस गोष्ठी का उद्देश्य विद्यालय और अभिभावकों के बीच संवाद को मजबूत करना तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना था। गोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या एवं उप प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने उपस्थित अभिभावकों के साथ बच्चों की पढ़ाई-अनुशासन, उपस्थिति तथा समग्र विकास से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। अभिभावकों ने भी शिक्षकों के साथ खुलकर बातचीत की और विद्यालय द्वारा चलाई जा रही शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की। इस पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि विद्यालय और अभिभावकों का सहयोग विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव है, विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास करता रहेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के कोच अमित राना की संरक्षता में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं को कुर्सी दौड, रेस, पासिंग द बाल, स्पून रेस आदि खेल कराया गया साथ ही विद्यालय कोच अमित राना एवं अशोक कुमार चैहान की संरक्षता में कक्षा-कक्षा- 6 से 8 तक के विद्यार्थियों का खेल में रेस, खो-खो, कबड्डी तथा कक्षा-9 से 12 तक के विद्यार्थियों का खेल में खो-खो, कबड्डी, वालीबाल खिलाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक ने समस्त छात्र छात्राओं को कुरकुरे, बिस्कुट, टाॅफी, चाकलेट तथा पुस्तक आदि वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चें बहुत उत्साहित हुए तथा खुशी से झूमते हुए अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गये। प्रबन्ध निदेशक ने बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य, स्पोर्टस नृत्य, योगा नृत्य, समूह नृत्य, भाषण की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य उप प्रधानाचार्य तथा अध्यापिका उर्वशी शुक्ला, किरन मिश्रा, लता श्रीवास्तव, उमा तिवारी, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के मनमोहक कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ