पूर्व प्रधानमंत्री को शिक्षकों एवं बच्चों ने याद कर अर्पित किए पुष्प
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के स्कूल कालेजों में शुक्रवार को धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर अधिकतर स्कूलों में बच्चों ने बाल मेला लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को याद कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बाल मेले का लुप्त उठाया। वहीं शिक्षकों ने बच्चों को बाल दिवस की विशेषता बताते हुए शिक्षा ग्रहण करना कितना आवश्यक है बारीकी से बताया।
शुक्रवार को बाल दिवस एवं देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर क्षेत्र के सीताराम मनवार पब्लिक स्कूल महरिया में प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार,हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य चुन्नीलाल,ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज खमरिया में इसराज,कम्पोजिट स्कूल दरिगापुर मे प्रधानाध्यापक राजेश यादव ने अपने अपने स्कूल में ग्राम प्रधान अनुराग मौर्या सहित मुख्य अतिथियों से फीता कटवाकर बाल मेला का आयोजन किया। यही नही क्षेत्र के अन्य स्कूल एवं कालेजों में शिक्षकों ने छात्रों को चाचा नेहरू के जीवन के बारे में बताया और कविता पाठ किया। छात्रों के लिए कुछ नया लेकर आने के लिए स्कूल में कई कार्यक्रम भी किये गए,जिनको देखकर स्कूल कालेज परिसर उत्साह और उल्लास से गुंजायमान रहे । इस दौरान खेल के मैदान में मस्ती,उल्लास और उत्सव भी देखा गया। साथ ही कालेज व स्कूल में लगे बाल मेले में बच्चों ने लुप्त उठाते हुए जमकर ख़रीददारी भी की। इस अवसर पर सीताराम मनवार इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र का भविष्य होते हैं और उनके भीतर मौजूद प्रतिभा,जिज्ञासा एवं ऊर्जा समाज को सकारात्मक दिशा देती है। बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों को सुरक्षित, शिक्षित और संस्कारित वातावरण देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ