सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के थाना कपूर पुलिस की बदमाशों से देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया। आपको बता दे कि देर रात कपूरपुर पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश गोकशी के उद्देश्य से प्रतिबंधित पशु को एकत्रित कर कहीं ले जाने की फिराक में है। जिसकी सूचना पर कपूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की गई। तभी कार सवार बदमाश अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने भी अपने बचाव करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस ने सीएचसी धौलाना इलाज के लिए भेजा, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बदमाश की पहचान 50 हजार के इनामी हसीन पुत्र इकरार निवासी ग्राम मनौता थाना असमोली जनपद संभल के रूप में हुई है। मृतक बदमाश पर हापुड़, मुजफ्फरनगर, संभल, अमरोहा व गौतमबुद्धनगर में गोकशी हत्या का प्रयास व गैंगस्टर एक्ट आदि के संगीन अपराधों के करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत थे। पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्टल जिंदा में खोखा कारतूस एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ