अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
9 नवंबर 2025 को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज केशव उद्यान बलरामपुर में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ कौशल्या गुप्ता तथा मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री वरिष्ठ समाजसेवी आद्या सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय की छात्रा दीपांशी चौहान ने वीरांगना लक्ष्मीबाई, बबिता वर्मा ने सरोजिनी नायडू, निशा गुप्ता ने रानी पद्मावती, ममता दुबे ने अहिल्याबाई तथा संगीता तिवारी ने रानी चेन्नम्मा का अभिनय करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की वक्ता डॉ रेखा विश्वकर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के विषय में वृक्ष लगाने एवं उनकी रक्षा करने तथा पम्मी पांडे ने कुटुम्ब प्रबोधन के विषय में बताते हुए अधिकार एवं कर्तव्य दोनों को जानने एवं समझने की बात कही।
डॉ निधि तिवारी, श्रीमती आद्या सिंह, डॉ रेखा विश्वकर्मा, डॉ कौशल्या गुप्ता, डॉ पम्मी पांडे, आरएसएस में प्रचारक का दायित्व देखने वाले रवि जी की माता जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संचालिका आचार्या डॉ साधना श्रीवास्तव ने परिवार से संबंधित प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आगंतुक माताओं एवं बहनों के माध्यम से प्रस्तुत किया। अतिथि परिचय एवं संचालन आचार्या मीना श्रीवास्तव ने किया। डॉ साधना श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित माताओं एवं बहनों को शपथ दिलाया गया कि वह पर्यावरण हितैषी नागरिक कर्तव्यों का पालन करने वाली भारतीय संस्कृति के प्रति गौरव का भाव परिवार, समाज राष्ट्र तथा विश्व कल्याण का कार्य करने वाली बनेंगी। आचार्या श्रेष्ठा श्रीवास्तव ने सभी आए हुए माताओं एवं बहनों का आभार व्यक्त किया । अंत में पूर्ण वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में 250 माताएं एवं बहने उपस्थित रही। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल अभिभावकों को दिखाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य आचार्या उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ