कमलेश
खमरिया- खीरी:कस्बा खमरिया में एक अजीबोग़रीब मामला प्रकाश में आया है,जहां एक पीड़िता ने पति द्वारा चौथी शादी करने की फ़िराक में उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने पति पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कस्बा खमरिया निवासी सायरा बानो पत्नी मतीन ने थाना खमरिया में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका पति मतीन पुत्र दिलदार खां निवासी कस्बा खमरिया थाना खमरिया अपनी चौथी शादी करने की फिराक में है, जिसकी वजह से वह उसे आये दिन मरता पीटता व गंदी गंदी गालियां देकर प्रताड़ित करता है।साथ ही बताया कि उसका पति उससे पहले उसके साथ सहित तीन शादी कर चुका है। पीड़िता सायरा बानो की कहानी सुनकर थाना प्रभारी ओपी राय ने तत्काल मतीन पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वही इस बाबत कस्बे में मतीन को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ