Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू के नेतृत्व में निकाला गया एकता पद यात्रा


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी में बुधवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
19 नवंबर को आयोजित एकता पदयात्रा की शुरुआत सिंह मोहानी इंटर कॉलेज से हुई, जहां से लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। हाथों में झंडे, बैनर और देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के बीच यात्रा आगे बढ़ी और अंत में रामलीला मैदान गैसड़ी बाजार में इसका समापन किया गया ।यात्रा मार्ग में स्थानीय लोगों ने जगह-जगह प्रतिभागियों का स्वागत किया। विशेष रूप से कई स्थानों पर जेसीबी मशीन से पुष्प वर्षा की गई, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए। यह दृश्य बेहद मनमोहक और आकर्षक रहा, जिसने पदयात्रा में उत्साह और भी अधिक बढ़ा दिया।
 पदयात्रा शुरू होने से पूर्व भोजपुर चौराहे से एक विशाल बाइक रैली भी निकाली गई, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहनों का काफिला एकता और देशभक्ति का संदेश देते आगे बढ़ा। बाइक रैली ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।
 पदयात्रा में देवरिया विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, बाराबंकी जिले के कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से विधायक साकेत वर्मा, विधायक सदर बलरामपुर पलटू राम के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पचपेड़वा रवि वर्मा, गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा, सुरेंद्र पांडेय, अजीज खान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने सरदार पटेल जी के आदर्शों और उनकी एकता की भावना को याद किया और समाज में सामंजस्य व एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम सफल और ऐतिहासिक रहा, जिसने क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और सकारात्मक संदेश स्थापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे