अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बीएचकेएस बाल भारती इंटर कालेज बलरामपुर के प्रांगण मे जिला सेवायोजन, उ0प्र0 द्वारा कक्षा 12 के छात्र छात्राओ के भविष्य के लिए कैरियर काउंसिलिंग एवं रोजगार के मार्ग प्रशस्त करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन कैरियर काउंसलर प्रेम नारायण शर्मा के संयोजन मे किया गया। कालेज प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र छात्राओ के लिए उनके भविष्य मे आगे की तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने और अच्छे रोजगार की जानकारी प्राप्त करने के लिए यह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी है।
अपने संबोधन मे प्रेम नारायण शर्मा ने सरकार की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ, रोजगारपरक शिक्षा, चिकित्सा, इन्जीनियरिंग, प्रबंधन, न्यायिक, एविएशन, सेना, बैंकिंग, टूरिज्म, शिक्षा, डिजीटल तकनीक मे आगे के शिक्षा संस्थानो की जानकारी एवं केन्द्र व राज्य सरकार के रोजगारपरक कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी प्रदान की। छात्रो के विभिन्न प्रतियोगिताओ के विषय मे पूछे गये प्रश्नो का समुचित उत्तर एवं भविष्य मे रोजगार की संभावनाओ पर काउंसिलिंग के माध्यम से प्रेम नारायण शर्मा द्वारा समुचित सुझाव दिए गये। कार्यक्रम मे राकेश कुमार द्विवेदी, मनीष कुमार, अनीता चौहान, सौरभ श्रीवास्तव, उमा पांडेय, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, कुसुम शुक्ला आदि ने अपने अपने विचार रखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ