अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को रंगोत्सव संस्था मुंबई , महाराष्ट्र के द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रंगों के उत्सव की प्रतियोगिता इस साल भी स्कूल हर्षोल्लास से आयोजित की गई। रंगोत्सव एक पहल है जिसे देश के युवा शिक्षार्थियों के बीच सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है ।भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उसकी समस्त विविधता के साथ प्रदर्शित और मनाना तथा सभी बच्चों को उनकी आयु के अनुसार उपयुक्त अनुभव प्रदान करना, जिससे वे देश की विभिन्न संस्कृतियों, भौगोलिक स्थितियों, भाषाओं, भोजन और रीति-रिवाजों को समझ सकें और उनकी सराहना कर सकें। एक भारत श्रेष्ठ भारत" के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सुनियोजित गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देना है। यह प्रतियोगिता स्कूल में प्राइमरी स्टेज के बच्चों के लिये रंगोत्सव संस्था , मुंबई के द्वारा विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में चुनिंदा 317 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जब परिणाम घोषित हुआ तो माता, पिता , अध्यापक, मैनेजमेट्स और बच्चे सभी बेहतरीन सफलता पर खुशी मानते हुए एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। जब सवेरे विशेष प्रार्थना के बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो विजेता ट्रॉफी श, सर्टिफिकेट और गिफ्ट पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए ।
20 नवंबर को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय स्तर कला प्रतियोगिता रंगोत्सव, मुंबई, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित की गई कला प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी , इनाम, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल आसिम रूमी ने बताया कि प्रतियोगिता में गुणिजनो ने कई स्तरों पर बच्चों के कौशल को परखा गया जिसमे प्रमुख तौर पर रंगों का चुनाव, ब्रश दछता, कल्पना एवं परिपक्वता, लेख कुशलता तथा रंगों के माध्यम से अभिव्यक्ति
विशेष रूप से परखे गए। उन्होंने बताया कि विगत सितम्बर माह में आयोजित की गई इस कला प्रतियोगिता देश के लगभग सभी शहरों में आयोजित की गई । सेंट जेवियर्स में प्रतियोगिता इंचार्ज कंचन श्रीवास्तव, अमित कुमार एवं जया मिश्रा के सफल मार्गदर्शन में विद्यालय के 317 होनहार बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से राष्ट्रीय स्तर पर कई बच्चों को अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शरीक रेयान, 8 D, अक्षत सिंह 3A, वैष्णवी वर्मा , वंशिका केसरवानी , अज़किया , मयंक सिंह ने अपने अवॉर्ड कलरिंग कंपटीशन में प्राप्त किए। हैंडराइटिंग में तेजस ओझा, सार्थक द्विवेदी, सिद्रा तबस्सुम, तस्निया फातिमा, सुनैना गुप्ता, शिवाली कसौधन, प्रज्ञा तिवारी, आराध्या श्रीवास्तव ने अपनें मेहनत का फल गोल्ड मेडल जीतकर प्राप्त किया । कार्टून मेकिंग में काव्यांजलि गुप्ता सआलवा, आरव अग्रवाल, अभिलाषा चौधरी , आण्विक अग्रवाल, आरोही तिवारी, रिम्शा खान , शहर जमाल ने प्रतियोगिता में आर्ट एंड कलरिंग वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर क्लास 8th डी के शारिक रेआन ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा थर्ड ए के बच्चे अक्षत सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया, शांभवी मिश्रा एवं वैष्णवी वर्मा ने फाइव स्टार ब्रिलिएंट अवार्ड प्राप्त किया। मोंटेसरी विंग के अमायरा, प्रिशा,राजवर्धन, दक्षित शर्मा, अभिलाषा , अनिका , सानवी पटेल, अद्विका अग्रहरि, अनविता पांडे, कृतिक यादव, रिद्धि अक्षित शुक्ला को गिल्ड मेडल एवं अश्वि जायसवाल ने सरप्राइज गिफ्ट एवं मेडल प्राप्त किया। इसी क्रम में प्रतिभा करने वाले 317 में से 107 बच्चों ने गोल्ड,सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किये। प्रतियोगिता के आयोजन में कंचन श्रीवास्तव, जया मिश्रा, रेखा ठाकुर, रीता साहा एवं अमित कुमार ने विशेष योगदान दिया। रंगोत्सव प्रतियोगिता आयोजित करने वाली संस्था के द्वारा विद्यालय के विशेष प्रयासों के कारण प्रबंध निदेशक सुयश कुमार, प्राचार्य आसिम रूमी एवं इंचार्ज कंचन श्रीवास्तव को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रार्थना सभा में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कारों का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति के निदेशक सुयश कुमार के द्वारा किया गया। इसी दौरान विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी, समन्वयक राजेश जायसवाल, आफाक हुसैन एवं रेखा ठाकुर के द्वारा भी बच्चों को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय के प्रबंध समिति निदेशक सुयश कुमार ने प्री प्राइमरी सेक्शन के सभी बच्चों को स्वयं उनका उत्साह वर्धन करते हुए सर्टिफिकेट , उपहार ओर शील्ड भेंट की। प्रधानाचार्य आसिम रूमी के द्वारा अपने वक्तव्य में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामना की गई। भविष्य में होने वाले कॉम्पिटिशन और प्रतियोगिताओं की जानकारी दी है । साथ ही तैयारी कर के किसी भी कंपटीशन में हिस्सा लेने की सलाह दी । इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे। कंपटीशन की तैयारी कराने वाले अध्यापकों में कंचन श्रीवास्तव, अमित, जया मिश्र, भारती यादव, खुशी शर्मा, सृष्टि सिंह, रीटा साह प्रमुख हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ