अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत गुरुवार को एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सौम्य पाण्डेय के गीत " जब दीप जले आना जब शाम ढले आना गीत ने धूम मचाई और उन्हें पहला स्थान प्राप्त हुआ।
20 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि गायन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों की गायन प्रतिभा को पहचानना, उसे बढ़ावा देना और उत्कृष्ट प्रदर्शन को पुरस्कृत करना है। ये प्रतियोगिताएँ व्यक्तिगत रचनात्मकता, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करती हैं, और प्रतियोगियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और कलात्मकता को विकसित करने में मदद करती हैं। इसके अतिरिक्त, इनका उद्देश्य विशिष्ट संगीत शैलियों या परंपराओं का संरक्षण और पुनरुद्धार करना भी हो सकता है। सांस्कृतिक निदेशक प्रो0 रेखा विश्वकर्मा ने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को गायन प्रतियोगिता में सहभागिता से संबंधित कई टिप्स दिये। कार्यक्रम का संचालन डॉ आनंद कुमार वाजपेयी व डॉ के के सिंह के किया। प्रतियोगिता की निर्णायक मुख्य नियंता प्रो0 वीणा सिंह,डॉ स्वदेश भट्ट व डॉ मानसी पटेल ने स्वर,स्केल व प्रस्तुति के आधार पर एम एस सी 1st सेमेस्टर के सौम्य पाण्डेय को प्रथम, एम एस सी तृतीय सेमेस्टर के सौरभ मिश्र को द्वितीय व एम एस सी 1st सेमेस्टर के राज मिश्र को तृतीय स्थान के लिए चुना। इस अवसर पर प्रो0 एस पी मिश्रा, डॉ दिनेश कुमार मौर्य,डॉ आलोक शुक्ल, डॉ राम रहीस,डॉ शिव महेन्द्र सिंह, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ अर्चना शुक्ल, डॉ कृतिका तिवारी,डॉ ओ पी सिंह, डॉ अभयनाथ, डॉ सिद्धार्थ मोहन्ता, डॉ शकुंतला, सीमा पाण्डेय, मणिका मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ