अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशसशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी के जवानों ने दो दिन से भटक रही 20 वर्षीय लड़की को एसएसबी ने माता पिता को सुपुर्द कर दिया ।
20 नवंबर को समय लगभग 1 बजे 50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के अन्तर्गत समवाय बढ़नी से मिली सूचना शाखा के कार्मिक को ड्यूटी के दौरान बढ़नी रेल्वे स्टेशन पर मिली एक अनजान लड़की (20 साल) ग्राम- सिकरी, इटवा सिद्धार्थनगर) से पुछताछ करने पर पता चला कि वो अपने घरवालों से झगड़ा करके घर से भाग आई है, यहाँ काम ढूंढने के लिए 2 दिनों से बढ़नी में है l उसे BOP बढनी लाया गया और ढेबरूआ थाना प्रभारी को फोन से सूचित कर लड़की के बारे में बताया गया ,तत्पश्चात ढेबरूआ थाना प्रभारी ने इटवा थाना को सूचित किया और
समय- 1630 बजे इटवा थाना से उप निरीक्षक राम सुरेश यादव, महिला आरक्षी बिजमा निषाद उनके साथ लड़की के माता पिता तथा ग्राम प्रधान- ग्राम पंचायत बिलासा सिकरी सीमा चौंकी बढ़नी में पहुँचे । उनके सम्मुख लड़की को सही सलामत और सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ