Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सड़क सुरक्षा नियम को लेकर निबंध प्रतियोगिता

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में शुक्रवार को जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा की जानकारी दी गयी।
21 नवम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी बलरामपुर के आदेशानुसार उ0प्र0 मोटरयान (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली 2019 के नियम 222-छ के अनुसार विद्यार्थियों के सुरक्षा सम्बन्धी मामलों के देखभाल के लिए परिवहन विभाग से आये हुए अतिथि बृजेश यादव उप संभागीय परिवहन अधिकारी व उमेश सिंह यातायात प्रभारी निरीक्षक का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया । उप जिलाधिकारी बलरामपुर, ए0आर0टी0ओ0 बलरामपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा की विडियो कान्फ्रेसिंग की हुई बैठक द्वारा निर्देशित सभी उ0प्र0 बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड के अधीनस्थ विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद बलरामपुर में पंजीकृत सभी विद्यलयी वाहनों एवं अनुबंधित वाहन के चालकों के लाइसेंस व चरित्र सत्यापन होना अनिवार्य है ।  वाहन के चालकों ड्राइवरों का पुलिस सत्यापन करना अनिवार्य है । वाहनों का फिटनेस करना अनिवार्य है। उमेश सिंह यातायात प्रभारी ने कहा कि विद्यालय के वाहन पीले रंग की होगी, आपातकालीन द्वार एवं आपातकालीन खिड़की होगी जिसमें लाॅक होगा, फस्ट ऐड बाॅक्स एवं 02 बीएसआई मानक के अग्निशमन यंत्र, बैग रखने के लिए सीट के नीचे स्थान, गतिसीमा 40 किमी0 प्रति घण्टा, जीपीएस एवं सीसीटीवी कैमरा, बालिका होने की दशा में एक अनिवार्य रूप से महिला परिचर, चालक के पास कम से कम 05 वर्ष पुराना व्यवसायिक लाइसेंस, स्कूल बस निर्धारित वर्दी खाकी शर्ट एवं खाकी पैन्ट में हो एवं परिचर की निर्धारित वदी नेवी ब्लू शर्ट एवं नेवी ब्लू पैन्ट में हो के बारे में जानकारी दी । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक सम्मानित अतिथियों के साथ कक्षा-9 से 12 की कक्षाओं में जाकर विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति, सड़क सुरक्षा, तथा यातायात महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर जैसे- 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1091 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला उत्पीडन सहायता, 101 फायर ब्रिगेड, 102 एम्बुलेंस तथा 108 आपदा एवं स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस तथा 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने, हेलमेट का प्रयोग, सीटबेल्ट का प्रयोग, मोटर वाहन से सम्बन्धित जानकारी में बताया कि चैराहे पर लाल बत्ती का मतलब रूकना होता है लाल बत्ती जलने पर वाहन बिल्कुल आगे नही बढ़ते यह स्टाप का संकेत है। पीली बत्ती सावधान/तैयार होने का संकेत पीली बत्ती का मतलब हे कि आपको धीमा होना है और रूकने की तैयारी करनी है। यह लाल और हरे के बीच चेतावनी के रूप मे होती है। हरी बत्ती का संकेत हरी बत्ती जलते ही आप आगे बढ़ सकते है, लेकिन सामने का रास्ता साफ होना चाहिए के बारे विस्तृत जानकारी दी जिससे विद्यालय के सभी छात्र-छात्रायें लाभान्वित हुये। अतिथि बृजेश यादव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व उमेश सिंह यातायात प्रभारी निरीक्षक बलरामपुर नें बताया कि सड़क दुर्घटना के कारण और निवारण के उपाय विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित कराकर पुलिस अधिक्षक कार्यालय भेज दिया जाये । प्रतियोगिता में प्रथम पाँच विजेता प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम विषय पर विद्यालय में प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी। अंत में प्रबन्ध निदेशक नें विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति के अन्तर्गत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सैयद इकलाख हुसैन, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने मिलकर विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति मे सम्मिलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे