अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के एमएससी द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने सोमवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय ने की । जबकि पूर्व विभागाध्यक्ष डा जे पी तिवारी मुख्य अतिथि रहे ।
17 नवंबर को कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रमाध्यक्ष प्रो जे पी पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डा जे पी तिवारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इसके पश्चात प्रिंसी शुक्ला ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन किया। विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि वनस्पति विभाग से अब तक लगभग 10 छात्र-छात्राओं ने नेट जेआरएफ व गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का नाम रोशन किया है, जो कि विभाग की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।
उन्होंने कहा कि स्वागत समारोह शैक्षिक संस्थानों में अध्यापन के दौरान एक प्रगति की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त करता है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र छात्राओं को कठिन परिश्रम और मेहनत से पढ़ाई पूरी करना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सहायता की ज़रूरत हो तो हम उसे पूरा करने के लिये कटिबद्ध हैं ।पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जे पी तिवारी ने छात्रों को विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वनस्पति विज्ञान विभाग का एक गौरवशाली इतिहास रहा है ।
छात्र-छात्राओं ने गीत, कविताएं एवं नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। विभिन्न टास्क जूनियर छात्रों से सीनियर छात्रों ने करायें जिनमें बैलून फोड़ना, सूई में धागा पिरोना, 30 सेकंड में बिस्किट खाना जैसे काम प्रमुख रूप से शामिल थे । इसी के आधार पर मिस्टर तथा मिस फ्रेशर का ख़िताब मो फैज़ व अम्बिका मिश्रा ने हासिल किया।
डॉ मो अकमल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और आयोजन समिति का आभार प्रकट किया गया। यह आयोजन न केवल एक यादगार पल बन गया, बल्कि छात्र-छात्राओं के दिलों में हमेशा के लिए बस गया ।
इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ शिव महेन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, डॉ वीर प्रताप सिंह, सौम्या, राशी सिंह व रिया पांडेय उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ