अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में चल रहे शैक्षिक भ्रमण के तीसरे दिन शुक्रवार को वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन के नेतृत्व में तथा शैक्षणिक भ्रमण समन्वयक डॉ. मोहम्मद अकमल व श्रवण कुमार के निर्देशन में एम.एस.सी. बॉटनी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने श्यामखेत स्थित चाय बागान का भ्रमण किया।
यह बागान नैनीताल से लगभग 14-15 किलोमीटर दूर भवाली-रामगढ़-मुक्तेश्वर रोड पर स्थित है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न चाय प्रजातियों का अवलोकन कर संरचना और खेती के वैज्ञानिक पहलुओं का अध्ययन किया। इसके पश्चात मुक्तेश्वर धाम क्षेत्र में ब्रायोफाइटा की प्रजातियों जैसे मार्केन्शिया, एस्टरेला तथा फर्न की प्रजातियों जैसे पोलीस्टीचम, हाइमिनोफिल्लम और क्लेडोनिया लाईकेन का अध्ययन एवं संग्रह किया । तीसरे दिन के भ्रमण समापन पर छात्र-छात्राओं ने मुक्तेश्वर धाम मंदिर में भगवान भोलेनाथ तथा गोलू देव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गोलू देवता का मंदिर अल्मोड़ा से लगभग 8 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ हाईवे पर स्थित है, जहाँ गोलू देवता को न्याय का देवता माना जाता है। मान्यता है कि गोलू देवता मंदिर में श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने पर घंटियाँ चढ़ाते हैं।
मुक्तेश्वर धाम मंदिर का इतिहास पांडवों के वनवास काल से जुड़ा है, जब पांडवों ने शिव की आराधना कर कष्टों से मुक्ति पाई थी। कहा जाता है कि भगवान शिव ने यहीं राक्षस को मोक्ष प्रदान किया, जिससे इस स्थान का नाम “मुक्तेश्वर” पड़ा। शैक्षणिक भ्रमण में मोहम्मद फैज, सौम्य पाण्डे, उपेन्द्र पाण्डे, रिचा उपाध्याय, इप्सिता, फूलमती, बसंती, अंबिका, सौम्या और अदिति सहित कई छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ