अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के महारानी देवेंद्र कुंवरि बालिका इंटर कॉलेज में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया ।
31 अक्टूबर को एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय स्तर पर भारत के महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय छात्राएं, प्रधानाचार्या साधना पांडे, वरिष्ठ अध्यापिका नीलम भारती व अन्य अध्यापिकाएं एकत्र होकर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया । प्रधानाचार्य साधना पांडे ने छात्राओं को बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात राज्य में हुआ था । वे बचपन से ही बहुत ही प्रतिभावान स्वभाव के व्यक्ति थे । भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर थे । भारत की आजादी में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा । साथ ही महात्मा गांधी के साथ विभिन्न आंदोलनों में भाग भी लिया । सरदार पटेल हमारे देश के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री के पद पर सुशोभित भी हुए । इन्हें सरदार की उपाधि बारदोली सत्याग्रह की किसान आंदोलन की महिलाओं ने दिया है । सरदार का अर्थ ही होता है जो हमारी रक्षा और सुरक्षा प्रदान करें। इसी क्रम में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना का नारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की थी । वर्तमान सरकार ने सरदार पटेल के विचारों को जीवन्त रखने के लिए गुजरात के नर्मदा नदी पर इनकी 597 फुट प्रतिमा का अनावरण सन 2018 में किया गया, जिसे स्टैचू ऑफ यूनिटी के नाम से जाना जाता है । यह प्रतिमा पूरे विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति का दर्जा प्राप्त हुआ है। उनकी जयंती प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व राष्ट्रभक्ति तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर दौड़ लगाते हैं । रन फॉर यूनिटी एकता और अखंडता की भावना को प्रदर्शित किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ