कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं घटना के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर रोड स्थित सरयू नहर पुल के पास अज्ञात बाइक सवार ने थाना क्षेत्र के इमलिया रामनाथ मोहनपुर असिधा गांव के रहने वाले साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग श्याम नारायण पांडेय पुत्र टीकम दत्त को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बुजुर्ग की जान नहीं बची। चिकित्सकों ने बताया कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
विद्यालय से लौट रहा था बुजुर्ग
बताया जाता है कि श्याम नारायण इटियाथोक कस्बे के एक निजी विद्यालय में चपरासी के रूप में कार्य करते थे। विद्यालय से वापस घर लौटने के दौरान हादसे के शिकार हो गए।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है, सीसीटीवी के आधार पर आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ