अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं का एक दाल दुर्लभ वनस्पतियों के अध्ययन तथा संग्रह के लिए उत्तराखंड राज्य के नैनीताल क्षेत्र में गए हुआ है । शैक्षिक भ्रमण के चौथे दिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन के नेतृत्व में तथा शैक्षणिक भ्रमण समन्वयक डॉ. मोहम्मद अकमल व श्रवण कुमार के निर्देशन में एमएससी बॉटनी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं  ने  कैंची धाम की यात्रा की । जहाँ पर नीम करोली बाबा मंदिर दर्शन किए। यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित है । नैनीताल से लगभग 17 किमी और भवाली से 9 किमी दूर है ।इसका नाम पास की सड़क के दो तीखे मोड़ों के कारण पड़ा है, जो कैंची जैसे दिखते हैं। इसके पश्चात छात्र, छात्राओं ने अल्मोड़ा तक की यात्रा की तथा एक दुर्लभ प्रजाति ईक्वीसिटम का अध्ययन कर संग्रहित किया। यह एक संवहनी पौधा है जो बीजाणुओं से प्रजनन करता है । 
डॉ राजीव रंजन ने बताया कि छात्र-छात्राओं को जो जानकारी किताबों के साथ प्रयोगशाला में दी जाती है, उसका भौतिक रूप से जमीनी स्तर पर ज्ञानवर्धन तथा संकलन के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है । उन्होंने दल में शामिल सभी छात्र-छात्राओं को इक्वीसिटम सहित अन्य वनस्पतियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी । शैक्षणिक भ्रमण में मोहम्मद फैज, सौम्य पाण्डे, उपेन्द्र पाण्डे, रिचा उपाध्याय, इप्सिता, फूलमती, बसंती, अंबिका, सौम्या और अदिति सहित कई छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ