अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में 51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर के तत्वावधान में सिरसिया श्रावस्ती में चल रहे आल इंडिया ट्रैकिंग कैम्प प्रथम के छठवें दिन रविवार को कैडेटों ने सोनपथरी का भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त श्रावस्ती, देवीपाटन , राप्ती व सोहेलवा ग्रुप ने भी अपने अपने निर्धारित रुट पर भ्रमण किया।
2 नवंबर को कैम्प कमांडेंट कर्नल अरविन्द  प्रताप सिंह पटवाल के निर्देशन में थारू ग्रुप की टीम सोनपथरी के जंगलों का अवलोकन किया। इस दौरान कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल पटवाल ने कहा कि आस्था व ओज की धरती सोनपथरी सौंदर्यं की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है । इस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए जो आध्यात्मिक अनूभूति होती है, वह अपने आप में अद्भूत है। 
पर्यटन की दृष्टि से भी यह भूभाग महत्वपूर्ण है । यहां का भ्रमण श्रेष्ठ एंव सन्तोष प्रदान करने वाला है। यह क्षेत्र अपने आप में असीम प्राकृतिक सौदर्य समेटे हुए बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है। धर्म दर्शन और अध्यात्म के साधक यहां आकर मनोशांति प्राप्त करते है। अटूट आस्था की धरती सोन पथरी से अनेकों दंतकथाये जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी यह भूभाग महत्वपूर्ण है यहां का भ्रमण श्रेष्ठ एंव सन्तोष प्रदान करने वाला है।यह क्षेत्र अपने आप में असीम प्राकृतिक सौदर्य समेटे हुए बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है।धर्म दर्शन और अध्यात्म के साधक यहां आकर मनोशांति प्राप्त करते है।अटूट आस्था की धरती सोन पथरी से अनेकों दंत कथाये जुड़ी हुई है। एक बार यहां आकर आगन्तुक सदा के लिए सोन पथरी को हृदय में बसा कर अमिट यादें लेकर लौटता है। इसके पूर्व शनिवार की देर शाम थारू संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने के लिए थारू के एक ग्रुप का  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में थारू जन जाति की बच्चियों ने पारंपरिक गीत व नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर एडम ऑफिसर कर्नल अनुराग गंजवार, विभिन्न  राज्यों के एन सी सी अधिकारी  चीफ ऑफिसर उमेश राव, संतीश व जीतेन्द्र , सूबेदार मेजर बिनय घोष, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार  नन्द सिंह, बलबीर सिंह, सतबीर सिंह, सुबिक गुरुंग व  पीआई स्टाफ मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ