अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में रविवार को राष्ट्र जागरण, मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण और एक करोड़ देव परिवार बनाने के संकल्प को लेकर आगामी 26 से 30 नवम्बर 2025 तक होने वाले राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा लोकार्पण कार्यक्रम का भूमिपूजन बलरामपुर के कार्यक्रम स्थल छोटा परेड ग्राउंड में गायत्री यज्ञ के माध्यम से संपन्न हुआ ।
2 नवंबर को भूमिपूजन समारोह की शुरुआत तुलसीपुर शक्तिपीठ की युवा ऋषिदेव तिवारी की संगीत टोली द्वारा दिए गए युग गीत से किया गया । नव उदीयमान बाल प्रतिभा नमो कश्यप द्वारा प्रस्तुत प्रज्ञा गीत जो नहीं दे सका कोई भी आज तक पूज्य गुरुदेव वह दे दिया आपने और जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा   ने समारोह में चार चांद लगाया । विशिष्ट अतिथियों के क्रम में तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गायत्री परिवार बलरामपुर के जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के के राणा और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रभारी गुलाब चंद भारती भूमिपूजन समारोह में शामिल हुए । 
शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्ति कलश की स्थापना समारोह स्थल पर महिला मंडल की टोली द्वारा की गई । देव पूजन विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, उप जोन प्रभारी राम संजीवन पाल, ट्रस्टी राम आधार गुप्ता ने किया । जनपद समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ला ने देव मंच पूजन संपन्न किया । विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने बालक नमो कश्यप और संगीत टोली को तिलक लगाकर सम्मानित किया । गायत्री परिवार मिशन के उद्देश्यों को बताते भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद प्रभारी गुलाब चंद भारती ने विस्तार पूर्वक बताया । कैलाश नाथ शुक्ला ने उपस्थित परिजनों को अपने प्रेरणादाई बातों से ऊर्जा का संचार किया । गायत्री परिवार बलरामपुर के जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ला ने पूज्य गुरुदेव की जीवनी का विवरण उनके पूर्वजन्मों स्वामी रामकृष्ण परमहंस, समर्थ गुरु रामदास और संत कबीर का उदाहरण देकर बताया और आने वाले वर्ष 2027 में जनपद बलरामपुर में होने वाले नारी उत्कर्ष समारोह के मशाल हस्तांतरण जो लखीमपुर में 9 नवंबर को होगा के बारे में अवगत कराया । भूमि पूजन गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर के ट्रस्टी राम आधार गुप्ता और महिला मंडल प्रभारी रामदुलारी गुप्ता द्वारा संपन्न किया गया । समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों में विधायक श्रद्धेय कैलाश नाथ शुक्ला, लाभ सोलर एनर्जी बलरामपुर के वंशीधर मिश्रा. एम एल के डिग्री कॉलेज में वनस्पति विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जे पी तिवारी, शक्तिपीठ के ट्रस्टी राम आधार गुप्ता, संजय कुमार जायसवाल, जनपद युवा प्रभारी संदीप जायसवाल, डब्बू मिश्रा, उप जोन प्रभारी राम संजीवन पाल, तुलसीपुर शक्तिपीठ के व्यवस्थापक श्रीराम भारती, नीरज गुप्ता, जीवन गुप्ता, कन्हैया लाल वर्मा, रेहरा बाजार के निखिल शुक्ला, बहराइच महिला मंडल प्रभारी पूनम पांडे, लाडली प्रसाद वर्मा, पचपेड़वा के वरिष्ठ परिजन नानक चंद अग्रवाल, बालेश्वर, बलवान, बलरामपुर महिला मंडल की नीलम वर्मा, रानी मिश्रा, चेतना कुंड, कल्पना शुक्ला व मीरा मिश्रा सहित तमाम लोग सम्मिलित हुए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ