Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग द्वारा रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्यक्रम आयोजित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कालेज में सोमवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा रिसर्च प्रोजेक्ट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
3 नवंबर को महाविद्यालय प्राचार्य  प्रो जनार्दन  प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार  तथा विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  की अध्यक्षता मे महाविद्यालय सभागार मे रिसर्च  प्रोजेक्ट  विषय पर एक कार्यक्रम  का आयोजन  किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय थे । कार्यक्रम  का प्रारंभ  वैदिक मंगलाचरण, सरस्वती वंदना एवं मां सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण  से हुआ  । वैदिक मंगलाचरण  एवम सरस्वती बंदना,  सारिका त्रिपाठी, अक्षरा सिंह, जया कसौंधन ने प्रस्तुत  किया । विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश  कुमार शुक्ल ने विभाग मे प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  का स्वागत  परंपरागत  ढंग से किया । अपने सम्बोधन  मे विभागाध्यक्ष  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  ने कहा कि नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत  स्नातक  तथा स्नातकोत्तर  के पाठ्यक्रम  मे रिसर्च  कार्य  को एक अनिवार्य  अंग माना गाया है । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि विभाग द्वारा निरन्तर   रिसर्च  प्रोजेक्ट  से संबंधित  विभिन्न  प्रकार की जानकारी स्नातक तथा स्नातकोत्तर  के छात्र छात्राओ  को दी जा रही है । डाॅ शुक्ल  ने नवीन शिक्षा नीति के  अंतर्गत छात्र छात्राओ  को सत्रीय कार्य के महत्व  की जानकारी भी दी । उन्होने कहा कि सत्रीय कार्य के मूल्यांकन के पश्चात विभाग के शिक्षको के द्वारा सभी छात्र छात्राओ  के समक्ष  उनके सत्रीय कार्य पर चर्चा की जाती है जो छात्र छात्राओ  के सर्वागीण  विकास के लिए  अत्यंत  लाभकारी सिद्ध  हो रहा है । साथ  ही, डाॅ शुक्ल  ने पाश्चात्य  देशो के विश्वविद्यालयों मे शोध कार्यो को दी जारी प्राथमिकताओं के विषय मे भी छात्र छात्राओ  को संक्षेप  मे जानकारी दी ।डाॅ शुक्ल  ने अंग्रेजी के  महान  नाटककार विलियम  शेक्सपियर  के  द्वारा लिखे गए  सोनेट  पर पाश्चात्य  देशो के विश्विद्यालयों मे हो रहे रिसर्च  पर अपनी जानकारी संक्षेप  मे दी । डाॅ शुक्ल  ने कहा कि विलियम  शेक्सपियर के व्यक्तिगत  विचारो को समझने के लिए  यह आवश्यक  है कि हम उनके सोनेट को पढें तथा उसपर शोध करें । प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  ने अपने सम्बोधन  मे विभागाध्यक्ष डाॅ आर के शुक्ल  को अंग्रेज़ी विभाग  द्वारा सम्पूर्ण  शैक्षणिक  सत्र  मे   विभिन्न  प्रकार के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक  आयोजित  करने के लिए बधाई  एवम शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम  का संचालन  डाॅ अभय नाथ  ठाकुर  ने किया । जिन छात्र छात्राओ ने  कार्यक्रम  मे भाग लिया उनमे प्रमुख रूप से अक्षरा, सुमैला, इकरा बानो, एकता पाठक , सारिका त्रिपाठी, भरत यादव शामिल हैं । कार्यक्रम मे विभाग के शिक्षक डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ  ठाकुर, शिवम सिंह, आर्या तिवारी मौजद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे