अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को यातायात मां के अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों का चालान तथा समन की कार्यवाही की गई । साथ ही विद्यालयों में जाकर यातायात नियमों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया ।
3 नवंबर को प्रेस नोट आज दिनांक 03 नवंबर को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे क्षेत्राधिकारी यातायात डीके श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात उमेश सिंह व उनकी टीम द्वारा यातायात माह नवंबर में सघन चेकिंग अभियान चला कर सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, फालटी नंबर प्लेट, एचएसआरपी नंबर प्लेट, नाबालिक द्वारा वाहन चलाने, हुटर सायरन, सीट बेल्ट व जाति सूचक पर प्रवर्तन की कार्रवाई की गई है । कार्यवाही में 64 वाहनों से 85500 समन शुल्क काटा गया । साथ ही पीएम केंद्रीय विद्यालय बलरामपुर में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम के प्रति जागरूक किया गया । जागरूकता के दौरान प्रधानाचार्य बीपी सिंह पूजा शर्मा व माला त्रिपाठी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ