अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में होने वाले महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हाकी टूर्नामेण्ट का शुभारंभ 19 दिसंबर को किया जाएगा । इस आयोजन की शुरुआत सन् 1938 में हुई थी । वर्तमान में इसे 'बी' ग्रेड में उच्चीकृत करा दिया गया है तथा यह टूर्नामेण्ट आगामी 19 दिसम्बर, 2025 से प्रारम्भ होकर 23 दिसम्बर, 2025 तक चलेगा।
आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने 17 दिसंबर को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि टूर्नामेण्ट की शुरूआत तत्कालीन महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह ने अपने पिता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह की स्मृति में सन् 1938 में किया था। जमीदारी उन्मूलन के पूर्व तक टूर्नामेण्ट बलरामपुर राज द्वारा संचालित किया जाता रहा। तत्पश्चात् इसके संचालन का दायित्व नगर के गणमान्य नागरिको ने सम्भाली और सन् 1968 तक इसका सफलतापूर्वक संचालन किया। इसके पश्चात् महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह द्वारा स्थापित महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलरामपुर ने इसके आयोजन का दायित्व लिया । उन्होंने बताया कि अभी तक उस दायित्व का निर्वहन नगरवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।
इस टूर्नामेण्ट में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद, के०डी० सिंह 'बाबू व अशोक कुमार सहित दर्जनों ओलम्पिक खिलाड़ियों ने अपने खेल से गरिमा प्रदान की है। टूर्नामेण्ट के सचिव महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि घास के मैदान पर खेले जाने वाले टूर्नामेण्टों में देश में यह टूर्नामेण्ट विशेष स्थान रखता है। टूर्नामेण्ट सचिव प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया कि टूर्नामेण्ट के सफल व व्यवस्थित संचालन हेतु तीन आयोजन सचिव डॉ० आलोक शुक्ल, डॉ० राजीव रंजन एवं डॉ० बीएल गुप्ता नियुक्त किये गये है। टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी लेफ्टि० (डॉ०) देवेन्द्र कुमार चौहान को दी गयी है। फील्ड की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है तथा अन्तिम रूप देने का कार्य प्रगति पर है ।टूर्नामेण्ट सचिव ने कहा कि नगरवासियों का हाकी के प्रति एक जुनून सा रहता है। बहुत से खिलाड़ियों तथा अम्पायरों ने स्वयं कहा है कि जैसा जुनून बलरामपुर में दिखता है अन्य कहीं नहीं मिलता। इसी का परिणाम है कि भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहते है। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार रू0 75,000.00 तथा द्वितीय पुरस्कार रू0 51,000.00 प्रदान किया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ० राजीव रंजन ने बताया कि गत वर्ष की विजेता मेलवरन सिंह, करमपुर, गाजीपुर तथा उपविजेता नागपुर हाकी एकेडमी, नागपुर सहित 14 टीमों की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। हाकी इण्डिया द्वारा टूर्नामेंट के सफल संचालन हेतु अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार वार्ष्णेय आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी का सहयोग मांगा तथा आयोजन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया । टूर्नामेंट में अश्वनी स्पोर्ट एकेडमी कर्नाटका, शाह हाकी अकादमी बहराइच, अवाडी पुलिस कमिश्नरेट अनाड़ी, टिहरी गढ़वाल हॉकी अकैडमी ऋषीकेश, स्टार एलेवन बलरामपुर, केनरा बैंक हेड ऑफिस बेंगलुरु, स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद, एसएजी हॉकी अकादमी गुजरात, भुसावल रेलवे भुसावल, एचसी क्लब केरला, मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी करमपुर गाज़ीपुर, चीफ पोस्टमास्टर जनरल कर्नाटक सर्कल कर्नाटका, विजय ग्रुप ऑफ़ हॉकी अकादमी प्रयागराज, नागपुर हॉकी एकेडमी नागपुर में हिस्सा लेंगी । वार्ता के दौरान मुख्य अतिथि कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय के अलावा कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय, आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ बी एल गुप्त, मीडिया प्रभारी- लेफ्टिनेंट (डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान मुख्य प्रायोजक डॉ रेखा शर्मा विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एलबीएस पीजी कॉलेज गोण्डा, डॉ अरविन्द शर्मा प्राणी विज्ञान एलबीएस गोण्डा डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ शालिनी सिंह व श्रीनारायण सिंह मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ