अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पंडित राजेंद्र नाथ लहड़ी के बलिदान दिवस के अवसर पर बलिदानी पार्क में बुधवार को मुख्य अतिथि आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रथम आहुति डालकर राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का शुभारंभ किया ।
हरिद्वार से आए हुए वैदिक विद्वान स्वामी वेदामृतानंद सरस्वती ने 17 दिसंबर को अपने उद्बोधन में बताया कि देश को आजादी दिलाने वालों में महर्षि दयानंद के अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश को पढ़कर फांसी का फंदा चूमते हुए वंदे मातरम गाने वाले 80 प्रतिशत आर्य समाजी थे । उसी में से काकोरी ट्रेन एक्शन के चार प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जेल में, राजेंद्र नाथ लहड़ी को गोंडा जेल में ,पहलवान रोशन सिंह को इलाहाबाद नैनी जेल में तथा अशफ़ाक उल्ला खान को फैजाबाद जेल में फांसी दिया गया था ! फांसी की तिथि 28 दिसंबर सुनिश्चित थी लेकिन ब्रिटिश हुकूमत को खुफिया विभाग से पता चला कि आर्यवीरों ने लहड़ी जी को फांसी से पूर्व जेल से आजाद करने के लिए कोई ठोस योजना बनाया है, इसलिए फांसी के लिए नियत तिथि से एक दिन पूर्व ही 27 दिसंबर 2027 को ही लहड़ी जी को फांसी दे दिया गया । आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री आर्य अशोक तिवारी ने बताया कि पं. राजेंद्र नाथ लहड़ी प्रतिदिन यज्ञ करते थे, इसलिए लहड़ी जी के फांसी स्थल पर प्रतिवर्ष गोंडा जेल में 17 दिसंबर को जेल प्रशासन तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर आर्य वीर दल प्रातः काल शांति यज्ञ करता है और इसके बाद विविध कार्यक्रम आयोजित होते हैं । आर्य अशोक तिवारी ने बताया कि कई वर्ष आर्यवीर दल जिला कारागार बलरामपुर में बृहद यज्ञ करके लहड़ी का बलिदान दिवस मनाता था लेकिन जब से बलरामपुर में बलिदानी पार्क का निर्माण हो गया है तभी से लहड़ी बलिदान दिवस बलिदानी पार्क में ही मनाया जाता है ।उसी क्रम में इस वर्ष बलिदानी पार्क में लाहिड़ी जी की मूर्ति स्थापना करने का कार्यक्रम है जिसके उपलक्ष्य में लहड़ी बलिदान दिवस पर बलिदानी पार्क बलरामपुर में राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया जो 92 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः काल 7:00 बजे ओम भवन बलरामपुर में चलता रहेगा तथा बीच में आर्य वीर वीरांगनाओं का प्रशिक्षण चलेगा और अंत में नव वर्ष 1,96,0 8 , 53,127 के आगमन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की पूर्व संध्या 18 मार्च 2026 को दोपहर 2:00 बजे लहड़ी जी की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा तथा नव वर्ष के स्वागत में ओम भवन से अटल भवन बलरामपुर तक आर्य वीरों के शौर्य प्रदर्शन के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाला जाएगा । शोभा यात्रा का नेतृत्व आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान आचार्य स्वदेश जी व मंत्री श्री भुवन तिवारी जी तथा आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आचार्य पंकज आर्य जी व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य तथा जनपद के जन प्रतिनिधि करेंगे । कार्यक्रम में अतिथियों के अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद, डॉ एके सिंह, राम फेरन मिश्रा, कल्लू राम पांडे, शिव शरण मिश्रा, मोनू दुबे, सत्य प्रकाश शुक्ला, गौरव मिश्रा, अरुण आर्य, विकास पांडे, अजय तिवारी, उपेंद्र, मनोज भी उपस्थित थे । यजमान मुख्य अतिथि डॉ धीरू सिंह ने बलिदानी पार्क में आरसीसी छत ढलवाने का संकल्प किया । उल्लेखनीय है कि डॉक्टर धीरू सिंह ने पहले ही बलिदानी पार्क में एक मूर्ति दान किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ