अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की बजाज चीनी मिल, इटई मैदा, उतरौला द्वारा मिल में साफ-सुथरा, ताज़ा एवं जड़-पत्ती व अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। मिल के इस प्रयास से किसनों का उत्साहवर्धन होगा तथा चीनी उत्पादन में भी वृद्धि होगी ।
17 दिसंबर को यूपी ईस्ट के विजिट पर आई कंपनी अध्यक्ष कुशाग्र बजाज के निजी सहायक साक्षी गिनोदिया (शुगर बिजनेस) ने ताज एवं स्वच्छ गन्ना आपूर्ति करने वाले चयनित किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने किसानों को गुणवत्तापूर्ण गन्ना आपूर्ति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सम्मानित किसानों में ग्राम इमिलिया रज्जाक के राम शंकर तथा ग्राम पिपरा याकूब के राम चंदर शामिल रहे। इस अवसर पर इकाई प्रमुख श्याम सिंह, गन्ना प्रबंधक डॉ. आर पी शाही, इंजीनियरिंग हेड डी.पी.एस. यादव, प्रोडक्शन हेड राघवेंद्र श्रीवास्तव, एचआर हेड बृजेश चंद मंडल, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन हेड केपी सिंह सहित गन्ना विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। चीनी मिल इकाई प्रमुख श्याम सिंह ने कहा कि इस प्रकार की पहल से किसानों में स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण गन्ना आपूर्ति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, जिससे मिल की कार्यक्षमता और किसानों की आय दोनों में वृद्धि होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ