अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 09 वीं बटालियन के सीमा चौकी खंगरानाका द्वारा अवैध रूप से काटी गई वेशकीमती जंगली सागौन की लकड़ी बरामद कर जब्ती की कार्रवाई की है ।
15 दिसंबर 2025 को 09 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर की आसूचना शाखा से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर सीमा चौकी खंगरानाका के कार्यक्षेत्र अंतर्गत ग्राम संगीतपुर (सीमा स्तंभ संख्या–612 से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर, थाना–हर्रैया, जिला–बलरामपुर) में एक संयुक्त कार्रवाई संचालित किया गया। इस कार्मेंरवाई में सशस्त्र सीमा बल की टीम एवं वन विभाग, बनकटवा रेंज की टीम ने सहभागिता की । संयुक्त अभियान के दौरान ग्राम संगीतपुर स्थित एक बगीचे से सागवान की 35 बोटा लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग, बनकटवा रेंज को विधिवत सुपुर्द किया गया । तत्पश्चात वन विभाग द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध ग्रामीण वन्य संरक्षण अधिनियम, 1976 की धारा 4/10 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। सशस्त्र सीमा बल सीमा क्षेत्र में अवैध वन कटान, तस्करी एवं सीमा अपराधों के विरुद्ध सघन निगरानी हेतु निरंतर सक्रिय है । साथ ही ऐसे अभियानों के माध्यम से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ