अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्रों ने मंडलीय प्रतिभा खोज परीक्षा मे बलरामपुर तहसील से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर परचम लहराया है ।
25 दिसंबर को श्री जगदम्बा शरण सिंह महाविद्यालय जनपद गोण्डा में 9 जनपदों में आयोजित डिवीजनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेसन (DTSE- 2026)में से गोण्डा एवं बलरामपुर के विजेताओं को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये । इस टेलेंट सर्च प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर कक्षा 8 के युवराज सिंह तोमर एवं तेजस ओझा ने बलरामपुर तहसील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद स्तर पर कक्षा 8 के सर्वज्ञ तिवारी ने 10 वां स्थान प्राप्त किया। पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह द्वारा इन बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 1100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक सुयश कुमार, सह निदेशिका सुजाता आनंद एवं प्राचार्य आसिम रूमी ने विजेता बच्चों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ