Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पायनियर पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्म दिवस


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
25 दिसम्बर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस‘ धूमधाम से मनाया गया। पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनका नमन किया । उन्होंने बच्चों को बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी (25 दिसंबर 1924-16 अगस्त 2018) भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक तथा फिर 1998 मे और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिंदी कवि पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पन्चजन्य, और वीर अर्जुन राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया। अटल जी चार दशकों तक भारतीय संसद के सदस्य थे । लोकसभा, निचले सदन, दस बार और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे। इन्होनें आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण इन्हें भीष्म पितामह भी कहा जाता है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आयुश, स्वरा, विष्णु, वैभव, उन्नति, इलमा, आदित्य एवं शास्वत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। इसी क्रम चित्रकला में साहवी, अनुष्का, मिनाक्षी, आकर्ष, दक्षेस, आस्था, मानविक, तनय शंशाक, आदित्य एवं सुधा ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय अध्यापक अध्यापिकाओं  में अशोक कुमार शुक्ला, अशोक चैहान, अविनाश, विजय शंकर एवं उर्वशी शुक्ला उपस्थित होकर ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस‘‘ मनाया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे