अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत स्थापित वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया । उत्सव में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न विषयों के विषय प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी एवं भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष आध्या सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, जिसे कक्षा 6 व 7 की छात्राओं माधवी, अंशिका, नैंसी, अनुष्का सिंह, अनन्या, सिमरन ने प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वागत गीत कक्षा यूकेजी की आध्या द्विवेदी, आदित्य सिंह, अनन्या, अनिका अंशिका, विधि, काव्या व आराध्या ने प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वागत गान विथ स्माइल आन फेस नर्सरी के ओम भारती प्रिया रितिका हार्दिक हिमांशु कार्तिक आवेश अनुभव मान्या अक्षिता चित्रा आरुष तृषा नमन अभिषेक संध्या पीयूष सोम विकास अनिरुद्ध भास्कर तेजस द्वारा किया गया ।।
इस कार्यक्रम के बाद लकड़ी की काठी कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी के फागुनी शौर्य अक्षत रुद्रा शिवा कार्तिकेय ने प्रस्तुत किया।। इस कार्यक्रम उपरांत पूर्व नगर अध्यक्ष शाबान अली राजकीय अधिवक्ता डॉक्टर परितोष सिंह एवं आर्यन एनर्जी सेंटर के प्रबंधक अरुण पांडे गणित ओलंपियाड में उत्तर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ दर्शन करने वाले दृष्ट धूमन सिंह एवं विद्यालय की पूर्व छात्र आंचल शुक्ला को कक्षा 10 में सर्वश्रेष्ठ अंक हेतु तथा विद्यार्थी विज्ञान परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम तक सफलता प्राप्त करने हेतु अरिहंत शुक्ला प्रीति शुक्ला अंशिका पांडे अरुणिमा मिश्रा अंशु वर्मा को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के बाद ला ला ला ब्राज़ील कार्यक्रम में नर्सरी के छात्र-छात्राओं आदित्य मिश्रा अंशिका पटेल अयांश पांडे आनंदी मिश्रा अद्विका पांडे अक्षिता मिश्रा दिनेश चौरसिया कार्तिक ओझा सतीश शुक्ला शांतनु मिश्रा पूर्वी मिश्रा प्रज्ञा मिश्रा शुभम सोनी युवराज यादव हर्षित मिश्रा सुप्रिया वर्मा श्रद्धा शुक्ला वंश शुक्ला विनय यादव अनमोल मिश्रा प्रकाश यादव अरमान भगवी नंदा जानवी गुप्ता शाश्वत ने प्रस्तुत किया । इसके उपरांत लेकर प्रभु का नाम कार्यक्रम कक्षा एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया इसके बाद नर्सरी बी के छात्र-छात्राओं ने राउंड एंड राउंड पेंग्विंस कार्यक्रम में आचमन आकृति आदर्श आरुष पाल अर्णव अभियान आराध्या देव दिशा देवी नेहा ओजस रिद्धिमा साध्वी सिंह संवि वर्मा वीर वर्मा विराट सुबोध अर्जुन शुक्ला आयुषी आरुष अरमान ने प्रस्तुत किया इसके बाद टन टन घंटी बजी नर्सरी के कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी ने प्रस्तुत किया । स्काई ऑफ फुल स्टार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
इसके बाद धड़क-धड़क बॉयज कार्यक्रम एलकेजी के छात्र-छात्राओं प्रणव विनायक मृत्युंजय यश दीपाली प्रकल्प अदिविक प्राणिक रिया चित्रांश प्रणव निधि हर्ष जानवी अभिनंदन चिरंजीवी शिवाय शिवांश यादवेंद्र विशाल कपिल प्रिंस कृष्णा द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद सुनिए तो रुकिए तो कार्यक्रम में कक्षा एक के छात्रों अमित अजीत हिमांशु शैलेश हिमांशु पांडे यशवीर दृष्टिकेट दिग्विजय रमन सोनी रोहन गुप्ता रितेश तेज प्रताप श्रेयांश श्वेतांशु द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद छूना है मुझे आसमान कक्षा 1 के लक्ष्मी आराध्या शर्मा आराध्या वर्मा दिव्यांशु मान्य आरोही ऋषांक रुद्रा कक्षा 2 की कान्हा हर्षिल शुभ अद्विक अमूल्य कक्षा तीन की साक्षी सीमा निष्ठा मीनाक्षी शिव दीपक अंश कुणाल अंशुमान दिव्यांश प्रिया नव्या सिया अनुप्रिया जैकलिन द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
इसके बाद एक जिंदगी कार्यक्रम कक्षा यूकेजी के अक्षिता अद्विक आंचल अभिषेक शुक्ला आराधना आयुष आराध्या पीयूष जैनब अभिषेक ज्योति अभिनव काव्या दीपेंद्र नैना अभिनंदन रंजन हिमांशु श्रद्धा चेतन शारदा कृष्णा शुभ ओम तिवारी तेजस्वी अनंत उज्जवल द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद कक्षा यूकेजी के कव्वाली जिसके बोल हमें पढ़ना लिखना है छात्र-छात्राओं आध्या द्विवेदी आदित्य सिंह अनन्या अभिनव अनिका और कार्तिक कुशविक श्रेयांश युवराज अंशिका आराध्या ओजस कृष्णा वैष्णवी गणेश विधि काव्या तनवीर द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद हंगर कार्यक्रम कक्षा 4 के रिद्धिमा गोस्वामी श्रेया पांडे शुभम मोदनवाल वैष्णवी शिवांगी निधि पल्लवी शैलजा आराध्या आस्था नंदिनी प्रज्ञा जयेश प्रताप सिंह और विहान निरंजन द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद गन्ना गुड़िया कार्यक्रम एलकेजी के छात्र-छात्राओं प्रणव विनायक मृत्युंजय शेफाली प्रकाश प्रकल्प अद्विक रिया चित्रांश अपर्णा निधि हर्ष जानवी अभिनंदन चिरंजीवी शिवाय शिवांश यदुनंदन द्वारा प्रस्तुत किया इसके बाद फ्रीडम आफ चाइल्डहुड कार्यक्रम कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं शिवांश अभिजीत आलोक आशुतोष प्रजापति आशुतोष शुक्ला सोमनाथ रितेश करण सोम सैनी सचिन विपिन विराट दीपक आयुष दिव्यांश आयुष प्रताप नंद उद्देश्य उदय प्रताप हर्षित द्वारा किया गया ।
इसके बाद हमने ठान लिया है कार्यक्रम आयुषी नैंसी सुभाषिनी ओमनी आध्या परिहार प्रत्यूषा आराध्य शुक्ल संध्या स्नेहा शिवन्या काव्या ज्योति इशिता आराध्या पांडे देवांशी आराधिका परिधि द्वारा किया गया इसके बाद तू है चैंपियन कार्यक्रम कक्षा 3 के सौरभ अनमोल सक्षम निपेंद्र हर्ष कृष्णा अमित आशांक आयुष वंश आदर्श देवास सुशांत प्रीतम प्रताप अंश संदीप समर सोमेश हिमांशु रितेश सुशांत प्रशांत शुभम द्वारा प्रस्तुत किया गया इसके बाद अभी आगाज है तेरा कार्यक्रम कक्षा एक की लड़कियों आद्या शुक्ला अनुष्का मिश्रा अर्पित शुक्ला आशीष मिश्रा साफिया बानो दिव्या जायसवाल लावण्या शुक्ला अर्चिता मिश्रा अंशिका यादव शिवानी वर्मा सृष्टि अन्या द्वारा किया गया इसके बाद कक्षा कक्षा 4 के छात्रों एवं छात्राओं लावण्या यस प्रताप सिंह कक्षा 5 के सिद्धांत युवराज अनन्या समर वीर सिमरन सिंह सिमरन पांडे कक्षा 6 की छात्रा आशीष राघवेंद्र अजीत शिव आशीष अनुष्का अंशिका माधवी गुंजन द्वारा किया गया । इसी क्रम में बच्चों ने प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें अरिहंत शुक्ला का वॉटरफॉल ने सबका ध्यान आकर्षित किया। विज्ञान वर्ग में डीएनए मॉडल हिमांशु शर्मा का मिशन चंद्रयान रोहित मयंक द्वारा प्रेजेंटेशन अतिथियों द्वारा सराहा गया। सामाजिक विज्ञान में प्राचीन भारत के हड़प्पा सभ्यता के विभिन्न प्रोजेक्ट वैदिक संस्कृति मध्यकालीन में टॉप की संरचना आधुनिक भारत में गांधी जी के योगदान असहयोग आंदोलन से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट को अतिथियों ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती श्री दद्दन मिश्रा ने समस्त प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया एवं विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापकों को पुरस्कृत कर वात्सल्य विद्यालय को ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु बधाई दी कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ल ने सभी आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं विद्यार्थियों के इस प्रयास को आगे जारी रखने का भी अतिथियों को आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ